सेवा में,
नगर निगम अधिकारी,
नगर निगम, शिमला,
(हि. प्र.) 171001
विषय : नगर निगम अधिकारी को अपने क्षेत्र की सड़कों की दुरवस्था से परिचित कराने के लिए पत्र
महोदय,
मैं इस पत्र द्वारा अपने क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ । एक माह पूर्व नगर निगम के सड़क विभाग के कर्मचारियों ने हमारे क्षेत्र की सड़कों की खुदाई की थी । सभी को आशा थी कि सड़क को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है । कर्मचारी सड़क खोदकर चले गए । उनके जाने के दो सप्ताह बाद ही क्षेत्र के निवासियों ने इस समस्या की ओर क्षेत्रीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया । उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करेंगे , मगर कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की । हमने लिखित में भी शिकायत की, पर उससे भी कोई लाभ न हुआ । उनके तो कान पर जूं तक नहीं रेंगी ।
विवश होकर हमें आपका द्वार खटखटाना पड़ रहा है । सड़क निर्माण विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सड़कों की खुदाई किए जाने के कारण सड़क के दोनों ओर गड्ढे हो गए हैं, जिससे यातायात में बहुत बाधा पहुँचती है । वर्षा ऋतु आने वाली है । वर्षा ऋतु में इन गड्ढों में पानी भरने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की पूरी संभावना है । यदि वर्षा से पूर्व सड़क की मरम्मत न कराई गई, इन गड्ढों को न भरा गया, तो इस क्षेत्र में मलेरिया,डेंगू जैसी
जानलेवा बीमारियाँ फैल सकती है ।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को खुदी हुई सड़क की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दें ।
आपकी इस कृपा के लिए हम सभी क्षेत्र वासी सदा आपके आभारी रहेंगे ।
निवेदक,
(राघव),
पता – न्यू शिमला,
दिनांक – 03-02-2023 ।
Partner website…
ये भी देखें…
बिजली संकट से ग्रस्त नगरवासियों की शिकायत बिजली विभाग के अध्यक्ष तक पहुँचाने हेतु पत्र लिखिए।