सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल,
न्यू शिमला,
शिमला 171001 ।
विषय : पुस्तकालय के लिए पुस्तकें उपलब्ध करवाने बाबत ।
आदरणीय महोदया,
मैं (मोहन लाल) आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ । मैं इस पत्र द्वारा आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि हमारे स्कूल के पुस्तकालय में किताबें बहुत पुरानी हैं और उनमें से अधिकांश विषय गायब है जिससे छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री कम हो गई है । महोदया जी, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगले महीने से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली है और इसके लिए हमें कुछ पुस्तकों की आवश्यकता है ।
इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया कुछ नवीनतम संस्करण की पुस्तकें खरीदें ताकि हम पूरे पाठ्यक्रम को आसानी से पढ़ कर सकें ।
कृपया आप इस मुद्दे पर गौर करें और सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर हमारी मदद करें । हम सभी विद्यार्थी सदैव आपके आभारी रहेंगे ।
धन्यवाद सहित !
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम : मोहन लाल,
कक्षा : दसवीं,
अनुक्रमांक : 12 ।
Partner website…
ये भी देखें…
विद्यालय में बाल मेले का आयोजन करने हेतु प्रधानाचार्य जी से अनुमति माँगते हुए प्रार्थना पत्र लिखें।