विद्यालय की प्रधानाचार्य को पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल,

न्यू शिमला,

शिमला 171001 ।

विषय : पुस्तकालय के लिए पुस्तकें उपलब्ध करवाने बाबत ।

आदरणीय महोदया,

मैं (मोहन लाल) आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ । मैं इस पत्र द्वारा आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि हमारे स्कूल के पुस्तकालय में किताबें बहुत पुरानी हैं और उनमें से अधिकांश विषय गायब है जिससे छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री कम हो गई है । महोदया जी, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगले महीने से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली है और इसके लिए हमें कुछ पुस्तकों की आवश्यकता है ।

इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया कुछ नवीनतम संस्करण की पुस्तकें खरीदें ताकि हम पूरे पाठ्यक्रम को आसानी से पढ़ कर सकें ।

कृपया आप इस मुद्दे पर गौर करें और सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर हमारी मदद करें । हम सभी विद्यार्थी सदैव आपके आभारी रहेंगे ।

धन्यवाद सहित !

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम : मोहन लाल,

कक्षा : दसवीं,

अनुक्रमांक : 12 ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

विद्यालय में बाल मेले का आयोजन करने हेतु प्रधानाचार्य जी से अनुमति माँगते हुए प्रार्थना पत्र लिखें।​

विद्यालय की ओर से कक्षा से विद्यार्थी को ताजमहल ले जाने के लिए आग्रह करते हुए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए​

विद्यालय द्वारा आयोजित स्काउट/गाइड कैंप हेतु विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य की ओर से निमंत्रित करते हुए सूचना लिखिए l​

आप विपुल/ विनीता है। विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए अधिक विकल्प रखने हेतु लगभग 50 शब्दों में प्रधानाचार्य को ई-मेल लिखिए। ​

विद्यालय की ओर से कक्षा के विद्यार्थियों को ताजमहल ले जाने के लिए आग्रह करते हुए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए​।

Leave a Comment