आपकी सोसायटी ‘गुलिस्तान’ में दीवाली मेले का आयोजन होने जा रहा है। सचिव होने के नाते सूचना 80 शब्दों में तैयार कीजिए।

गुलिस्तान सोसायटी,

अ . ब. स नगर, शिमला,

03 फरवरी 202,3

                                        सूचना

                                    दीवाली मेले का आयोजन

को जानकार प्रसन्नता होगी कि दिनांक 24 अक्तूबर 2023 को सायं 3 बजे से 7 बजे तक विद्यालय में दीवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है । मेले में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टाल और अलग –अलग तरह के खेल भी होंगे । यदि आप कोई स्टाल लगाना चाहते हैं तो वह कृपया मुझसे संपर्क करें ।

आप सभी से । आग्रह है कि इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले का आनंद उठायें ।

कार्यक्रम

स्थान : कॉलोनी सभागार,

समय : सायं 3:00 बजे से सायं 7:00,

दिनांक : 24-10-2023,

धन्यवाद !

(कॉलोनी सचिव) ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

 

ये भी देखें…

विद्यालय के हैड बॉय/गर्ल होने के नाते विद्यालय में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले की जानकारी देने हेतु सूचना लगभग 80 शब्दों में तैयार कीजिए।

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर द्वारा, आगरा की तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से इसकी जानकारी देते हुए सूचना लिखिए |

केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छता अभियान जुलूस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल में नोटिस बोर्ड के लिए सूचना।

विद्यालय के विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश की सूचना देते हुए पुनः खुलने संबंधी सूचना तैयार कीजिए​

Leave a Comment