उत्सवों का बदलता स्वरूप
नगरीकरण, व्यवसायीकरण, मशीनीकरण आदि संस्कृतियों ने अपना रंग जमाना शुरू कर दिया है । हमारे परंपरागत उत्सव (त्योहार) भी इस प्रकार की पाश्चात्य संस्कृति की चपेट में आते जा रहे हैं । आज दिखावा अधिक होने लगा है । पास धन हो या न हो, प्रदर्शन करना आवश्यक है । लोग उधार लेकर उपहारों का आदान-प्रदान करने लगे हैं । प्रतिस्पर्धा बढ़ने लगी है । जिनके पास मूलभूत सुविधाएँ हैं वे सुखमय जीवन जीने की लालसा में दिन-रात व्यस्त रहते हैं और उत्सवों के लिए भी मुश्किल से समय निकाल पाते हैं ।
शहरीकरण होने के कारण लोग होली, दिवाली, तीज जैसे उत्सव को किटी पार्टी के रूप में भी मनाते है । उत्सव में परिवर्तन तो हो रहे है, लेकिन हमें अपनी परम्पराओं और संस्कृति को इसकी आड़ में भूलना नहीं है । बदलते समय के साथ-साथ उत्सवों के स्वरूप में बदलाव आया है समय की गति और युग-परिवर्तन के कारण युवकों के धार्मिक सोच में काफी बदलाव आया है ।
युवाओं का प्राचीन भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव कम होता जा रहा है । वे विदेशी संस्कृति, रीति-रिवाज, फैशन को महत्व देने लगे हैं । इस कारण आज हमारे समाज में पाश्चात्य उत्सवों को स्वीकृति मिलती जा रही है । युवाओं का ‘वेलेंटाइन डे’ मनाने के प्रति बढ़ता उत्साह इसका जीता-जागता उदाहरण है ।
आज की पीढ़ी को परंपरागत भारतीय त्योहारों की जानकारी भले न हो पर वह पाश्चात्य उत्सव को जरूर जानते हैं । आजकल लोग व्हाट्सप्प मैसेज द्वारा देना ज़्यादा पसंद करते है । महँगाई, समयाभाव, बाजार के बढ़ते प्रभाव ने इन्हें प्रभावित जरूर किया है, पर इनकी उपयोगिता हमेशा बनी रहेगी । इनके बिना जीवन सूखे रेगिस्तान के समान हो जाएगा ।
उत्सवों को पारंपरिक ढंग से निभाना यह हमारा कर्तव्य ही नहीं हमारा धर्म भी है । हमारी संस्कृति को उत्सवों के माध्यम से सहज कर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । तरक्की और आधुनिकरण के चक्कर में हम उत्सवों को प्राथमिकता देना भूल रहे है ।
उसे महज एक छुट्टी की तरह बिताया जाता है जो कि दुःख की बात है । बदलते हुए वक़्त के साथ उत्सवों की अस्मिता बनाए रखना हमारा कर्तव्य है । उत्सव (त्योहार)हमारे हिन्दुस्तान की पहचान है और इसकी सादगी को बनाए रखना हमारा दायित्व है ।
Partner website…
ये भी देखें…
आपके विचार में बढ़े ओहदे वाले व्यक्तियों को किस तरह लोगों से बर्ताव करना चाहिए, विषय पर पत्र
अरुणा की ममता पर अपने विचार बताइए ।
संतोष करने के बारे में चाणक्य का विचार क्या था?
खिचड़ी भाषा (दूसरी भाषा के शब्दों का प्रयोग) के प्रयोग के संदर्भ में आपके विचार सकारण स्पष्ट करो।
“माँ जीवन की आधारशिला” विषय पर अपने विचार उदाहरण सहित लिखिए ।