कोरोना महामारी के चौथे चरण को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को जागरूक करने हेतु दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए ।​

कोरोना महामारी के संबंध में नागरिकों को जागरूक करने हेतु दैनिक संपादक पत्र के संपादक को पत्र

 

दिनाँक : 3 फरवरी 2023

सेवा में,
संपादक महोदय,
प्रभात समाचार,
दिल्ली

माननीय संपादक महोदय,
हमारे देश और संसार में कोरोना महामारी का जो प्रकोप पिछले 3 सालों से छाया हुआ था, उससे हम सभी भलीभांति परिचित हैं। तीन साल तक तक हम सभी लोगों ने कोरोना महामारी से खूब संघर्ष किया। अभी पिछले एक वर्ष से हालात सामान्य होने शुरू हुए हैं कि कोरोनावायरस ने वापस सर उठाना शुरू कर दिया है। अब कोरोना महामारी के चौथे चरण के आने की आशंका हो गई है। अब हम सबको इस महामारी से बचाव के बारे में पर्याप्त अनुभव हो चुका है, इसलिए अगर कोरोना महामारी का चौथा चरण आए तो हम पर बहुत अधिक घातक असर नहीं दिखा सके, इसलिए हम सब को पहले से ही तैयार रहना होगा।
कोरोना महामारी से बचाव के जो उपाय करने चाहिए वह हम सभी अब जान गए हैं। इसलिए हमें और वह सभी उपाय आजमाने चाहिए। एक साल से हालात सामान्य होने के कारण हम लोगों ने नियमित रूप से हाथ धोना छोड़ दिया था तथा मास्क भी घर में रख दिया है। अब मास्क को दोबारा से निकालने की जरूरत पड़ गई है और नियमित रूप से हाथ धोने तथा साफ-सफाई के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पड़ गई है। चौथा चरण हम पर कोई बहुत गहरा असर नहीं डाल सके इसलिए हमें पहले से ही सावधान रहना होगा। आपके समाचार पत्र के माध्यम से मेरा सभी नागरिकों से अनुरोध है कि नियमित रूप से मास्क का उपयोग करें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

एक पाठक,
गौरव शर्मा
प्रीत विहार,
दिल्ली

 

 

 

ये पत्र भी देखें…

सड़कों पर अनावश्यक बजते हॉरनों के संबंध मे अखबार के संपादक को एक पत्र लिखिए।

अपने क्षेत्र में उत्पन्न बिजली के संकट को लेकर किसी समाचार के संपादक को पत्र लिखिए।

दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले अश्लील विज्ञापनों और उसके प्रभाव समस्या पर किसी दैनिक समाचार पत्र को संपादक को पत्र लिखिए

किसी समाचार-पत्र के संपादक को लिखें कि आपके इलाके में गलियाँ व सड़कें ठीक से साफ नहीं की जा रहीं ।

Leave a Comment