पानवाले के द्वारा कैप्टन को लंगड़ा कहना हालदार साहब को बुरा क्यों लगा? तो इस प्रश्न का सही विकल्प होगा :
(i) क्योंकि अपंग होते हुए भी वह देशभक्ति की भावना रखता था।
विस्तृत विवरण…
‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में पान वाले के द्वारा कैप्टन को लंगड़ा कहना हालदार साहब बुरा इसलिए लगता था क्योंकि कैप्टन चश्मे वाला अपंग था, लेकिन अपंग होते हुए भी वह देशभक्ति की भावना रखता था। अपनी इसी देशभक्ति की भावना के कारण ही वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की चश्मा विहीन मूर्ति नहीं देख सकता था। चश्मा नेताजी के व्यक्तित्व की पहचान थी और बिना चश्मे की उनकी मूर्ति उनके व्यक्तित्व को अधूरा करती थी। इसीलिए चश्मे वाला हमेशा नेताजी की मूर्ति को कोई ना कोई चश्मा पहना देता था। वह नेता जी की मूर्ति पर अलग-अलग तरह के चश्मे बदलता रहता था क्योंकि वह चश्मा बेचने का कार्य करता था। नेताजी की मूर्ति पर पहनाए गए चश्मे की मांग आने पर चश्मा उतार कर दूसरा कोई चश्मा चढ़ा देता था। वह देश के प्रति सम्मान की भावना रखता था। उसकी यही देशभक्ति की भावना हालदार साहब पसंद करते थे। इसी कारण पानवाले द्वारा कैप्टन चश्मे वालो लंगड़ा कहना हालदार साहब को पसंद नही आया।
ये भी देखें…
हालदार साहब ने जब मूर्ति के नीचे मूर्तिकार ‘मास्टर मोतीलाल’ पढ़ा, तब उन्होंने क्या-क्या सोचा?
‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में हालदार साहब के कौतुक बढ़ने का कारण क्या था?
नेताजी की प्रतिमा पर चश्मा ना होने की क्या क्या संभावनाएं हालदार साहब ने व्यक्त थी ?
बच्चों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर कौन सा चश्मा लगाया गया ?