दिनांक-03-02-2023,
प्रणाम पिता जी,
प्रणाम पिता जी, आशा करता हूँ कि आप सब घर में ठीक होगे । पिता जी मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ । मेरी पढ़ाई भी ठीक चल रही है । पिता जी मेरे विज्ञान के प्रैक्टिकल शुरू होने वाले है । मुझे कुछ फाइल्स बनानी है उसके लिए मुझे कुछ रुपयों की जरूरत है । कृपा करके आप मुझे 2000 रुपए मनीआर्डर द्वारा भेज दे ताकी मैं फाइल्स बना सकूं ।
आप सब अपन ध्यान रखना आपके पत्र का इंतजार करूंगा ।
आपका बेटा,
आदित्य ।
Partner website…
ये भी देखें…
1)पिता जी और माता जी को उनके शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश लिखें।(शुभकामना संदेश
पत्र लेखन टॉपिक अपने पिता को लैपटॉप खरीदने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखो
आप बुक फेयर देखने गए थे वहां आपने क्या-क्या किया इसका वर्णन करते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिए ।
पिताजी को पत्र लिखकर बताइए कि ग्रीष्म ऋतु में पिकनिक मनाना चाहते हैं ?