Apne traffic signal per bheekh mangte Hue Chhote bacche ko Dekha Apne Man ke Bhav ko prakat karte hue Apne Nana ko Patra likhen (आपने ट्रैफ़िक सिग्नल पर भीख मांगते हुए छोटे बच्चे को देखा अपने मन के भाव को प्रकट करते हुए अपने नाना को पत्र लिखें)

आपने  ट्रैफ़िक सिग्नल पर भीख मांगते हुए छोटे बच्चे को देखा अपने मन के भाव को प्रकट करते हुए अपने नाना को पत्र लिखें

दिनांक-02-02-2023,

प्रणाम नाना जी,

प्रणाम नाना जी, आशा करता हूँ, आप सब ठीक होगे । नाना जी आप जब से हमारे घर से गए हो मुझे आपकी याद आती है । आज मैं आपको एक बात बताना चाहता हूँ । नाना जी आज मैंने ट्रैफ़िक सिग्नल पर भीख मांगते हुए एक छोटे बच्चे को देखा । छोटे बच्चे को देखकर मुझे बहुत दुःख हुआ । मेरा मन रोने लग गया । मुझे ऐसा लगा कि इनके पास कुछ नहीं है अपने जरूरतों के लिए भीख मांग रहे है । इन बच्चों ने अपना बचपन भी खो दिया है ।

यह अपना जीवन दूसरों से भीख मांग कर दूसरों उम्मीद लगते है कि कोई उन्हें दे देगा । मुझे देखकर बहुत दुःख हुआ । नाना जी यह छोटे बच्चे बहुत दुखी जीवन व्यतीत करते है । हम अपने-अपने छोटे-छोटे दुखों से दुखी हो जाते है । इन्हें देखकर मुझे बहुत अजीब लगा यह दृश्य मेरे आँखों से जा नहीं रहा है ।

नाना जी, मैंने सोच लिया मैं बड़े होकर ऐसे बच्चों की मदद जरूर करूंगा । मैं इस तरह इन बच्चों का दुःख नहीं देख सकता । आप अपना ख्याल रखना आपके पत्र का इंतजार करूंगा ।

आपका प्यारा,

सचिन ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

आपको अपने मनपसंद अभिनेता से मिलने का अवसर अब मिला अनुभव के बारे में बताते हुए अपने नानाजी को पत्र लिखिए

पहली बार पुरस्कार प्राप्त करने का अनुभव वर्णन करते हुए अपने नानाजी को एक पत्र लिखें​​

आप अपने दादा जी या नानाजी को पत्र लिखें, जिसमें किसी ऐसी घटना / समय का वर्णन हो आपके लिए यादगार हो ।

 

Leave a Comment