दिल को गहरी चोट पहुँचना’ अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा है।
(i) जिगर के टुकड़े-टुकड़े होना
विस्तार से समझें…
‘दिल को गहरी चोट पहुंचाना’ यह ‘जिगर के टुकड़े-टुकड़े होना’ मुहावरे का अर्थ होता है।
जब किसी व्यक्ति के दिल को किसी अन्य व्यक्ति की कड़वी बातों से कोई चोट पहुंचती है अर्थात उसके मन को आघात पहुंचता है, उसको बात बहुत बुरी लगती है, तो मुहावरा यह मुहावरा प्रयोग किया जाता है कि जिगर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
वाक्य प्रयोग द्वारा समझते हैं…
महेश ने शिवानी को ऐसी तीखी बातें कहीं कि शिवानी के जिगर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
मुहावरे क्या होते हैं?
मुहावरे वाक्यांश होते हैं, जो किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं। अक्सर बातचीत की प्रक्रिया में मुहावरों का प्रयोग करके अपनी बात तो कहने को वजनदार बनाया जा सकता है। किसी एक बड़ी बात को छोटे से मुहावरे के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता है। मुहावरे में प्रयुक्त किए जाने वाले शब्द अपने वास्तविक अर्थ से अलग कोई विशिष्ट अर्थ व्यक्त करते हैं।
ये भी देखें…
मुहावरों का अर्थ और वाक्यों में प्रयोग कीजिए 1. आँचल में छिपा लेना 2. आँसुओं का समुद्र उमड़ना
Partner website…