धर्म के नाम पर लड़ना उचित नहीं है धर्म हमें एक साथ रहना सिखाता है । धर्म के नाम पर लड़ना बहुत गलत है । सभी धर्म हमें एक ही बात सिखाते है, ईश्वर एक है । सब को आपस में रहना सिखाते है । धर्म के कारण हम एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है । धर्म कभी भी आपस में बैर करना नहीं सिखाता है ।
मनुष्य है, जो धर्म के नाम लड़ता है । धर्म के नाम पर एक दूसरे से बैर रखते है । धर्म के नाम पर आए दिन लड़ाइयां हो रही है । लोग आप स में दुश्मन बने हुए है । मेरे विचार से धर्म के नाम लड़ना बहुत गलत है ।
Partner website…
ये भी देखें…
संतोष करने के बारे में चाणक्य का विचार क्या था?
ईश्वर से बढ़कर इस दुनिया में कोई शक्ति नहीं होती’ अपने विचार लिखिए।
“माँ जीवन की आधारशिला” विषय पर अपने विचार उदाहरण सहित लिखिए ।