Aapne pariksha parinam ke bare me batate hue pitaji ko patra अपने परीक्षा परिश्रम के बारे में बताते हुए पिता जी को पत्र :

दिनांक-01-02-2023,

प्रणाम पिता जी,

           प्रणाम पिता जी आशा करता हूँ कि आप घर ठीक होगे । पिता आपका पत्र मुझे मिला था, आज मैं आपको अपने परीक्षा के परिश्रम के बारे में बताना चाहता हूँ । पिता जी परीक्षा के समय मैंने बहुत परिश्रम किया । मैंने दिन-रात एक कर दी थी । अपनी सारी पढ़ाई समय-सारणी के अनुसार की थी । मैं सुबह जल्दी उठ जाता था और रात को जल्दी सो जाता था । मैं मन लगाकर पढ़ाई करता था ।

इसी तरह मैंने अच्छे अंक प्राप्त लेने के लिए बहुत परिश्रम किया । परिश्रम करने से हमें सफलता अवश्य मिलती है । आप सब अपना ध्यान रखना आपके पत्र का इंतजार करूंगा ।

आपका बेटा,

तरुण ।

Partner website…

miniwebsansar.com

ये भी देखें…

वैभव/वैभवी सोलापुरे, सरस्वती विद्यालय छात्रावास, गांधी नगर, नागपूर से अपने पिताजी को सहपाठियों के साथ पर्यटन की अनुमति तथा रुपयों की माँग करते हुए पत्र लिखता/ लिखती हैं ।

माता-पिता को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखें।

माता जी के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए पिता जी को पत्र ।

Pariksha me bure anke aane par pitaji ko patr (परीक्षा में बुरे अंक आने पर पिता जी को पत्र) :

Leave a Comment