हिंदी में कोरोना वायरस विषय पर दो मित्रों का संवाद लेखन :
मित्र 1 : मोहन एक बात सोचने कि कोरोना वायरस ने हमें बहुत कुछ सीखा के गया है ।
मित्र 2 : हाँ सही कह रहे हो, कोरोना वायरस ने हमें बहुत दुःख दिया पर साथ में हमें बहुत कुछ सिखा के भी गया ।
मित्र 1 : कोरोना वायरस ने हमें जीने का तरीका सिखाया कि हम छोटी-छोटी चीजों से भी आना जीवन व्यतीत कर सकते है ।
मित्र 2 : सही कह रहे हो, कोरोना समय में अपने और गैर लोगों की पहचान हुई है ।
मित्र 1 : बहुत से लोगों को बहुत दुःख भी देखने पड़े पर यह एक सबक था हम सब के लिए कि हम अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करें ।
मित्र 2 : कोरोना वायरस ने हमें सफाई में रहना सीखा दिया ।
मित्र 1 : हम सब को अब कोरोना वायरस से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए ।
मित्र 2 : हम सब को आत्मनिर्भर बना दिया ।
Partner website…
ये भी देखें…
नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन
क्रिसमस/नववर्ष के बारे में दो मित्र/सहेलियों के बीच संवाद लिखिए :
बढ़ती ठंड के बारे में माँ एवं बेटे के बीच संवाद लिखिए।
संवाद लेखन :- वाद-विवाद प्रतियोगिता से पूर्व दो प्रतियोगियों के बीच में संवाद लिखिए |