Samvad lekhen of two friends on the topic corona virus in hindi (हिंदी में कोरोना वायरस विषय पर दो मित्रों का संवाद लेखन)

हिंदी में कोरोना वायरस विषय पर दो मित्रों का संवाद लेखन :

मित्र 1 : मोहन एक बात सोचने कि कोरोना वायरस ने हमें बहुत कुछ सीखा के गया है ।

मित्र 2 : हाँ सही कह रहे हो, कोरोना वायरस ने हमें बहुत दुःख दिया पर साथ में हमें बहुत कुछ सिखा के भी गया ।

मित्र 1 : कोरोना वायरस ने हमें जीने का तरीका सिखाया कि हम छोटी-छोटी चीजों से भी आना जीवन व्यतीत कर सकते है ।

मित्र 2 : सही कह रहे हो, कोरोना समय में अपने और गैर लोगों की पहचान हुई है ।

मित्र 1 : बहुत से लोगों को बहुत दुःख भी देखने पड़े पर यह एक सबक था हम सब के लिए कि हम अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करें ।

मित्र 2 : कोरोना वायरस ने हमें सफाई में रहना सीखा दिया ।

मित्र 1 : हम सब को अब कोरोना वायरस से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए ।

मित्र 2 : हम सब को आत्मनिर्भर बना दिया ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

ये भी देखें…

नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन

पड़ोसी द्वारा वृद्ध माता-पिता को सड़क पर छोड़ देने पर दो अन्य पड़ोसियों के मध्य होने वाला संवाद लिखिए-:

क्रिसमस/नववर्ष के बारे में दो मित्र/सहेलियों के बीच संवाद लिखिए :

बढ़ती ठंड के बारे में माँ एवं बेटे के बीच संवाद लिखिए।

संवाद लेखन :- वाद-विवाद प्रतियोगिता से पूर्व दो प्रतियोगियों के बीच में संवाद लिखिए |

Leave a Comment