नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति दो मित्रों की बातचीत पर का संवाद लेखन :
मित्र 1 : मोहन तुम्हें पता चला वाटिका कॉलोनी में रहने वाला श्याम बहुत नशे करता है ।
मित्र 2 : क्या यह सच्च है ?
मित्र 1 : हाँ, यह सच्च है सब जगह यह बात फ़ैल चुकी है ।
मित्र 2 : रमेश क्या करें, मुझे तो अपने बच्चों की चिन्ता है की वह क्या करेंगे जिस तरह का आज का समय चल रहा है ।
मित्र 1 : सही कह रहे हो, आज के समय में नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति देखकर बहुत चिन्ता होती है ।
मित्र 2 : आज के समय में बेरोजगारी बहुत बढ़ रही है, नवयुवक नशे जैसी बुरी आदतों की बढ़ावा दे रहे है ।
मित्र 1 : आज कल देखने में आ रहा स्कूल से बच्चे नशे जैसे चीजों में पड़ रहे है ।
मित्र 2 : आने वाले नवयुवकों का यह हाल होने वाला है ।
Partner website…
ये भी देखें…
परिश्रम का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर दो शिक्षकों के बीच संवाद लिखो
जल में दो मछलियों के मध्य पानी की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए-
महंगाई के बारे में बातचीत करती हुई दो गृहिणियों के मध्य हुए संवाद को लिखिए ।