अपने नए स्कूल के बारे में बताते हुए अपनी माँ को हिंदी में पत्र :
परीक्षा भवन,
क.ख.ग
शिमला-171001
पूजनीय माता जी ,
चरण स्पर्श !
माता जी मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ । मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है । आप इस बात की बिल्कुल भी चिन्ता न करें । मेरा नया विद्यालय बहुत अच्छा है ।
सारे अध्यापक बहुत अच्छी तरह पढ़ाते हैं । हमारी अध्यापक बहुत ही मृदुभाषी , कुशल व्यवहार वाले है । यहाँ पर बाट ही बड़ी विज्ञान प्रयोगशाला है , कंप्यूटर कक्ष एवं पुस्तकालय की भी व्यवस्था है ।
खेल-कूद का भी यहां बहुत अच्छा इंतजाम है । बड़े अच्छे मैदान हैं जहां हम आउटडोर और इंडोर खेल भी खेल सकते हैं । आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि मैं हमारे विद्यालय की कबड्डी टीम का कप्तान चुन लिया गया हूँ और हमारे विद्यालय ने अभी अंतर राज्यीय प्रतियोगिता भी जीती है ।
इसके अलावा हस्तशिल्प और एन. सी. सी. का भी पूरा प्रबंध है । यहाँ समय – समय पर प्रतियोगिताएं होती रहती है जैसे खेल-कूद प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता, प्रश्न मंच , नाटक ,कला ,वाद – विवाद आदि ।
यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक अनुशासित वातावरण में पढ़ रहा हूँ । मैं जानता हूँ कि आपको और पिता जी को मुझसे बहुत सी उम्मीदें हैं और मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरूँगा ।
मैं आपको कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा । मैं छुट्टियों में आपसे मिलने अवश्य आऊँगा । पिता जी को मेरी ओर से चरण वंदना कहना और आप सभी अपना ख्याल रखना । शेष मिलने पर ।
आपका प्यारा बेटा ,
सचिन ।
Partner website…
हमारे अन्य पत्र प्रश्न
माता-पिता को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखें।