Letter to your mom in Hindi telling her about your new school in Hindi (अपने नए स्कूल के बारे में बताते हुए अपनी माँ को हिंदी में पत्र)

अपने नए स्कूल के बारे में बताते हुए अपनी माँ को हिंदी में पत्र :

परीक्षा भवन,

क.ख.ग

शिमला-171001

पूजनीय माता जी ,

चरण स्पर्श !

माता जी मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ । मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है । आप इस बात की बिल्कुल भी चिन्ता न करें । मेरा नया विद्यालय बहुत अच्छा है ।

सारे अध्यापक बहुत अच्छी तरह पढ़ाते हैं । हमारी अध्यापक बहुत ही मृदुभाषी , कुशल व्यवहार वाले है । यहाँ पर बाट ही बड़ी विज्ञान प्रयोगशाला है , कंप्यूटर कक्ष एवं पुस्तकालय की भी व्यवस्था है ।

खेल-कूद का भी यहां बहुत अच्छा इंतजाम है । बड़े अच्छे मैदान हैं जहां हम आउटडोर और इंडोर खेल भी खेल सकते हैं । आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि मैं हमारे विद्यालय की कबड्डी टीम का कप्तान चुन लिया गया हूँ और हमारे विद्यालय ने अभी अंतर राज्यीय प्रतियोगिता भी जीती है ।

इसके अलावा हस्तशिल्प और एन. सी. सी. का भी पूरा प्रबंध है । यहाँ समय – समय पर प्रतियोगिताएं होती रहती है जैसे खेल-कूद प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता, प्रश्न मंच , नाटक ,कला ,वाद – विवाद आदि ।

यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक अनुशासित वातावरण में पढ़ रहा हूँ । मैं जानता हूँ कि आपको और पिता जी को मुझसे बहुत सी उम्मीदें हैं और मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरूँगा ।

मैं आपको कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा । मैं छुट्टियों में आपसे मिलने अवश्य आऊँगा । पिता जी को मेरी ओर से चरण वंदना कहना और आप सभी अपना ख्याल रखना । शेष मिलने पर ।

आपका प्यारा बेटा ,

सचिन ।

 

Partner website…

miniwebsansar.com

 

हमारे अन्य पत्र  प्रश्न

वैभव/वैभवी सोलापुरे, सरस्वती विद्यालय छात्रावास, गांधी नगर, नागपूर से अपने पिताजी को सहपाठियों के साथ पर्यटन की अनुमति तथा रुपयों की माँग करते हुए पत्र लिखता/ लिखती हैं ।

माता-पिता को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखें।

माता जी के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए पिता जी को पत्र ।

पिता जी को दाख़िला और किताब कापियाँ मंगवाने लिखो

Leave a Comment