सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,
न्यू शिमला , शिमला ।
विषय : ताजमहल जाने का आग्रह करने बाबत ।
महोदय,
मैं धीरज कुमार आपके विद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा का छात्र हूँ । आपसे निवेदन यह है कि हमारी कक्षा के सभी छात्र विद्यालय की ओर से घूमने जाना चाहते हैं । गत वर्ष भी हमारी कक्षा के सभी
छात्र शैक्षणिक-भ्रमण पर गये थे । इससे हमारा ज्ञानवर्धक तो होता ही है, साथ ही अन्य क्षेत्रों की विविधता का साक्षात् अनुभव प्राप्त होता है । हम इस बार ताजमहल जाना चाहते हैं ।
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप हमारे ताजमहल घूमने जाने की स्वीकृति प्रदान करें । इसके लिए सम्बन्धित गुरुजनों को उचित आदेश देकर हमें अनुगृहीत करें । हम सभी विद्यार्थी सदैव आपके आभारी
रहेंगे ।
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम : धीरज कुमार,
कक्षा : ग्यारहवीं,
अनुक्रमांक : 11 ।
Partner website…
हमारे अन्य पत्र प्रश्न :
विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण पत्र देने का अनुरोध करते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखिए ।