अपने मित्र को वार्षिक परीक्षा के पाठ्यक्रम से अवगत कराते हुए ईमेल पत्र…
दिनाँक : 27 जनवरी 2023
From : [email protected]
To : [email protected]
Subject : वार्षिक परीक्षा का पाठ्यक्रम के बारे में
प्रिय मित्र संकल्प,
तुम जानते हो कि हमारी वार्षिक परीक्षा का पाठ्यक्रम घोषित हो गया है। तुम आज विद्यालय नहीं आए थे इसलिए तुम्हें इसके बारे में पता नहीं चल पाया होगा। मैंने सारा पाठ्यक्रम नोट कर लिया है। तुमने मुझे बताया था कि यदि पाठ्यक्रम घोषित हो तो मुझे ईमेल कर देना। मैंने पूरे पाठ्यक्रम की सूची की फाइल ईमेल के साथ अटैच कर दी है। तुम उसे डाउनलोड कर लेना।
हम लोग मिलकर वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने की योजना बनाते हैं। इससे हमारी परीक्षा की तैयारी अच्छी हो जायेगी।
तुम्हारा मित्र,
प्रवीन
ये भी देखें…
कूल की छुट्टी के अवकाश के लिए ई-मेल लेखन
विद्युत विभाग को ईमेल लिखिए जिसमें आपके विद्युत बिल के अत्यधिक चार्ज लगाने की शिकायत की गई हो।
गोयल प्रकाशन के अध्यक्ष को मेल द्वारा गलत पुस्तकें भेजने की जानकारी देते हुए ई-मेल लिखिए।