मैं आधुनिक नारी पर अनुच्छेद बनाना चाहती हूं

मैं आज की आधुनिक नारी हूँ, मैं एक आत्मनिर्भर हूँ । मैं किसी से डरती नहीं हूँ । मैंने हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है । मुझसे कोई भी काम करवा लो मैं कर सकती हूँ । मैं समाज से डरने वाली नहीं हूँ ।

मैं पुरुषों के साथ चलने वाली नारी हूँ । मुझे हर तकनीकी के बारे में सब जानकारी है । मैं हर काम आसानी से कर सकती हूँ । आज के समय में मुझे कोई गुलाम नहीं बना सकता । मैं किसी पर निर्भर नहीं हूँ मैं अपना सारा काम स्वयं करती हूँ । मैं आधुनिक नारी हूँ ।

Partner website…

miniwebsansar.com

ये भी देखें…

‘सरकार को भिखारियों के पुनर्वास के लिए प्रयत्न करना चाहिए’ इस विषय पर अनुच्छेद लिखिए।​

हमारे राष्ट्रीय पर्व ” पर १२० शब्दो का अनुच्छेद लिखो

फौजी की मां अनुच्छेद 120 वर्ड (शब्द)में

हमारे त्योहार के बिगड़े स्वरूप पर अनुच्छेद (Hamare tyohar ke bigarte swarrop par anuched)

“नववर्ष में मेरा संकल्प “अनुच्छेद लिखिए |

Leave a Comment