पड़ोसी द्वारा वृद्ध माता-पिता को सड़क पर छोड़ देने पर दो अन्य पड़ोसियों के मध्य होने वाला संवाद लिखिए-:

पड़ोसी द्वारा वृद्ध माता-पिता को सड़क पर छोड़ देने पर दो अन्य पड़ोसियों के मध्य होने वाला संवाद

पड़ोसी 1 : आज मुझे ने पड़ोसी को देखकर बहुत अच्छा लगा ।

पड़ोसी 2 : हाँ सही कह रही हो, वह किसी से बात नहीं करता, इसलिए हमें लगता था वह थोड़ा अजीब है, पर आज जब उसने वृद्ध माता-पिता को सड़क पर छोड़ा मुझे बहुत अच्छा लगा ।

पड़ोसी 1 : मनुष्य को ऐसे होना चाहिए, अपने से बड़ों की इज्ज़त करनी आनी चाहिए, उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ।

पड़ोसी 2 : अब हमें इतना तो यकीन हो गया कि पड़ोसी अच्छा है, काम आने पर मदद करेगा ।

पड़ोसी 1 : सही कह रहे हो, एक पड़ोसी ही जो परिवार की तरह होता है, जो हमेशा साथ देता है ।

 

संवाद अन्य प्रश्न :

नौविन कक्षा के छात्रों राहुल और प्रदीप के बीच आग में महीने में होने वाली खेल प्रतियोगिता और अभ्यास को लेकर होने वाली चर्चा पर संवाद लिखिए

3 लोगों के बीच दहेज प्रथा पर संवाद

Desh mein badhate bhrashtachar per do mitron ke bich mein bich mein samvad (देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर दो मित्रों के बीच में बीच में संवाद )

घर में आने वाली बाई अच्छा छुट्टियां करती रहती है इस संबंध में उसके साथ गृह स्वामिनी की बातचीत संवाद लेखन

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

Our Multi-Topic Website
miniwebsansar.com
गुणों से भरपूर है लहसुन, एक नही है अनेकों है गुण
वजन बढ़ाने के उपाय, जरूर आजमायें
अंकुरित अनाज (Sprouts) के फायदे

Leave a Comment