पड़ोसी द्वारा वृद्ध माता-पिता को सड़क पर छोड़ देने पर दो अन्य पड़ोसियों के मध्य होने वाला संवाद
पड़ोसी 1 : आज मुझे ने पड़ोसी को देखकर बहुत अच्छा लगा ।
पड़ोसी 2 : हाँ सही कह रही हो, वह किसी से बात नहीं करता, इसलिए हमें लगता था वह थोड़ा अजीब है, पर आज जब उसने वृद्ध माता-पिता को सड़क पर छोड़ा मुझे बहुत अच्छा लगा ।
पड़ोसी 1 : मनुष्य को ऐसे होना चाहिए, अपने से बड़ों की इज्ज़त करनी आनी चाहिए, उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ।
पड़ोसी 2 : अब हमें इतना तो यकीन हो गया कि पड़ोसी अच्छा है, काम आने पर मदद करेगा ।
पड़ोसी 1 : सही कह रहे हो, एक पड़ोसी ही जो परिवार की तरह होता है, जो हमेशा साथ देता है ।
संवाद अन्य प्रश्न :
3 लोगों के बीच दहेज प्रथा पर संवाद
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
Our Multi-Topic Website |
miniwebsansar.com |
गुणों से भरपूर है लहसुन, एक नही है अनेकों है गुण |
वजन बढ़ाने के उपाय, जरूर आजमायें |
अंकुरित अनाज (Sprouts) के फायदे |