दिनांक-25-01-2023,
आज में बहुत खुश हूँ, आज ही मुझे अपनी माता द्वारा भेजा गया उपहार मिला । जैसे मैंने उपहार खोला उस में मेरी मनपसंद घड़ी थी जो मैंने पिछले महीन अपने माता जी के साथ पसंद की थी । माता जी ने मुझे यही घड़ी उपहार की ।
मुझे यह घड़ी बहुत पसंद थी । हमारे माता-पिता हमारी पसंद का बहुत ध्यान रखते है । उन्हें पहले पता होता है, की हमें क्या पसंद है । मुझे उपहार देखकर बहुत ख़ुशी हुई । मेरा मन कर रहा है, अभी घर जाऊं और माता जी से मिलूं । मैं अपने अंदर की भावनाओं को रोक नहीं पा रही हूँ । माता जी से मिलने के बाद बहुत कुछ उन्हें बताना है । आज मैं अपनी भावनाएं एक डायरी में लिख रही हूँ । ऐसे लग रहा है कि आप से बात कर रही हूँ ।
अन्य डायरी प्रश्न :
अपने भाषण देने के अनुभव को डायरी में लिखिए।
आने वाले क्रिसमस को तैयारी कैसी होगी इस पर एक डायरी लिखिए।
दादा जी के जन्मदिन का वर्णन करते हुए डायरी लेखन
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
Our Multi-Topic Website |
miniwebsansar.com |
गुणों से भरपूर है लहसुन, एक नही है अनेकों है गुण |
वजन बढ़ाने के उपाय, जरूर आजमायें |
अंकुरित अनाज (Sprouts) के फायदे |