स्कूल की छुट्टी के अवकाश के लिए ई-मेल लेखन
प्रेषक (From) : ऋषि @जीमेल.कॉम
प्रेषिती (To) : प्रधानाचार्य @जीमेल.कॉम
CC : कार्बन कॉपी (carbon copy)
BCC : ब्लाइन्ड कार्बन कॉपी (Blind Carbon Copy)
विषय : अवकाश हेतु पत्र ।
आदरणीय महोदय,
मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10 वीं (ब) का छात्र हूँ । सविनय निवेदन यह है कि मैं कल रात से बुखार से पीड़ित हूँ । डॉक्टर की सलाह है कि मुझे अभी कुछ दिन आराम करना चाहिये । इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे दो दिन का अवकाश देने की कृपा करें । जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा ।
धन्यवाद सहित !
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम – ऋषि,
कक्षा – 10 वीं (ब),
अनुक्रमांक 11 ।
हमारे अन्य ई-मेल पत्र :
(ई-मेल लेखन : BSNL को अपने खराब टेलीफोन की मरम्मत के लिए एक ई-पत्र लिखिए ।)
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
Our Multi-Topic Website |
miniwebsansar.com |
गुणों से भरपूर है लहसुन, एक नही है अनेकों है गुण |
वजन बढ़ाने के उपाय, जरूर आजमायें |
अंकुरित अनाज (Sprouts) के फायदे |