अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अपने विद्यालय में फुटबॉल के प्रशिक्षकों का प्रबंध कराने हेतु प्रार्थना करते हुए पत्र लिखिए ।​

सेवा में,

श्री मान प्रधानाचार्य जी,

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल,

शिमला ।

विषय : विद्यालय में फूटबॉल प्रशिक्षक बाबत ।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय की नवमी कक्षा का छात्र हूँ । मैं और नवमी कक्षा के सभी छात्र इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ कि विद्यालय में खेलकूद व्यवस्था को लेकर हम छात्रों को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है । क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस बॉल, बैडमिंटन जैसे संबंधित खेलों के सामान भी अपर्याप्त है ।

खेलकूद सम्बन्धी विभिन्न प्रतियोगिताएं हर वर्ष भिन्न-भिन्न स्तर पर आयोजित की जाती है । जिसमें हमारा विद्यालय आज तक कोई स्थान प्राप्त नहीं कर पाया है । यदि खेलकूद की व्यवस्था उचित प्रकार से प्रदान की जाएंगी तो छात्र राज्य स्तरीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे ।

आप जानते ही है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है । खेल एक ऐसी क्रिया है जिसके माध्यम से शारीरिक तथा मानसिक दोनों रूपों का समुचित विकास किया जा सकता है ।

महोदय, इसके अतिरिक्त छात्रों को खेल सम्बन्धी प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था होनी चाहिए । अगले महीने फूटबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होने वाली है और हमें एक फूटबॉल प्रशिक्षक की आवश्यकता है,जिससे छात्रों के फूटबॉल से संबंधित ज्ञान में भी वृद्धि हो सकेगी ।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप विद्यालय के खेलकूद हमें उम्मीद है कि आप हम सभी छात्रों के हित के लिए खेलकूद व्यवस्था को सुचारु रूप से व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे । तथा हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद में भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएंगे । इसके लिए हम सभी छात्र आपके सदा आभारी रहेंगे ।

सधन्यवाद ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम : राघव,

कक्षा : नवमी,

अनुक्रमांक :14 ।

 

हमारे अन्य पत्र प्रश्न :

आपके विद्यालय में पर्यावरण दिवस किस प्रकार मनाया गया ? इसकी जानकारी देते हुए अपने चाचाजी को पत्र लिखिए ।

आपके क्षेत्र में सड़कों पर रोशनी न होने से अंधकार रहता है। नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखकर अपेक्षित प्रबंध करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए

शासन सचिव, शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से राज्य के समस्त संस्था प्रधानों को ‘गुणवतापूर्ण शिक्षा’ की सुनिश्चितता हेतु एक अर्द्धशासकीय पत्र लिखिए।

शुगर फैक्टरी जुन्नर, पुणे मैनेजर को अपने विद्यालय के छात्रों को फैक्टरी देखने की अनुमति देने हेतु विद्यार्थी प्रतिनिधि के नाते पत्र लिखिए।​

सड़कों पर अनावश्यक बजते हॉरनों के संबंध मे अखबार के संपादक को एक पत्र लिखिए।

शीतावकाश अपने मित्र के साथ बिताने के लिए मित्र को पत्र लिखिए।

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

Our Educational Website Our Multi-Topic Website
mindpathshala.com miniwebsansar.com
कवित्त/सवैया : घनानंद (कक्षा-12 पाठ-11 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-11 Hindi Antra 2)
रामचंद्रचंद्रिका : केशवदास (कक्षा-12 पाठ-10 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-10 Hindi Antra 2)
पद : विद्यापति (कक्षा-12 पाठ-9 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-9 Hindi Antra 2) गुणों से भरपूर है लहसुन, एक नही है अनेकों है गुण
डिजिटल इंडिया (निबंध)

 

 

Leave a Comment