आपके क्षेत्र में सड़कों पर रोशनी न होने से अंधकार रहता है। नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखकर अपेक्षित प्रबंध करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए

सेवा में,

श्रीमान नगरपालिका महोदय,

ऊना, (हि.प्र),

विषय – सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था बाबत ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ग्राम गुगलहर तहसील अम्ब, जिला ऊना का स्थाई निवासी हूँ । हमारे क्षेत्र में बहुत सी छोटी-छोटी गलियाँ है । यह गालियाँ किसी भूल भुलैया से कम नहीं है । यहाँ पर तो लोग दिन के उजाले में भी रास्ता भटक जाते है और रात के अंधेरे में तो यह कठिनाई और भी अधिक बढ़ जाती है ।

रात के समय अंधेरा ही रहता है अंधेरे में हम सभी को दिक्कतें तो होती ही है और ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर चोर उचक्के भी सक्रिय हो जाते हैं । हमारे क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था आवश्यकता से अत्यधिक कम है ।

इस क्षेत्र में रोशनी का प्रबंध केवल मुख्य सड़क के साथ लगने वाली गली के पास ही है । इससे पहले भी हम क्षेत्र वासियों ने कई बार बिजली विभाग को इस बारे में सूचित किया लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया ।

अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि प्रत्येक गली के सिरे पर प्रकाश की उचित व्यवस्था कराई जाए । आशा है कि आप मेरी प्रार्थना की ओर ध्यान देंगे ।

धन्यवाद सहित,

निवेदक,

(कृष्ण लाल) ।

 

हमारे अन्य पत्र  प्रश्न :

आपके क्षेत्र में सड़कों पर रोशनी न होने से अंधकार रहता है। नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखकर अपेक्षित प्रबंध करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।​

मिलिंद / मानसी मोरे, शास्त्रीनगर, अमरावती 444601 स्वास्थ्य अधिकारी महानगरपालिका, अमरावती से 444601 को शहर में अशुद्ध जल की पूर्ति होने के कारण बढ़ती बीमारी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखता / लिखती है।

विजयनगर सोसायटी राजकोट 360001 से अजय पटेल मुम्बई में रहने वाले अपने मित्र विजय को हिन्दी भाषा का महत्व समझाते हुए पत्र लिखता है।​

विद्यालय के परिसर में विक्रेताओं के विरूद्ध महानगर पालिका कमीशन को शिकायती पत्र लिखो

अपने क्षेत्र में ऊनम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु नगर निगम को पत्र लिखिए

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

Our Educational Website Our Multi-Topic Website
mindpathshala.com miniwebsansar.com
कवित्त/सवैया : घनानंद (कक्षा-12 पाठ-11 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-11 Hindi Antra 2)
रामचंद्रचंद्रिका : केशवदास (कक्षा-12 पाठ-10 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-10 Hindi Antra 2)
पद : विद्यापति (कक्षा-12 पाठ-9 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-9 Hindi Antra 2) गुणों से भरपूर है लहसुन, एक नही है अनेकों है गुण
डिजिटल इंडिया (निबंध)

Leave a Comment