सेवा में,
श्रीमान नगरपालिका महोदय,
ऊना, (हि.प्र),
विषय – सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था बाबत ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ग्राम गुगलहर तहसील अम्ब, जिला ऊना का स्थाई निवासी हूँ । हमारे क्षेत्र में बहुत सी छोटी-छोटी गलियाँ है । यह गालियाँ किसी भूल भुलैया से कम नहीं है । यहाँ पर तो लोग दिन के उजाले में भी रास्ता भटक जाते है और रात के अंधेरे में तो यह कठिनाई और भी अधिक बढ़ जाती है ।
रात के समय अंधेरा ही रहता है अंधेरे में हम सभी को दिक्कतें तो होती ही है और ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर चोर उचक्के भी सक्रिय हो जाते हैं । हमारे क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था आवश्यकता से अत्यधिक कम है ।
इस क्षेत्र में रोशनी का प्रबंध केवल मुख्य सड़क के साथ लगने वाली गली के पास ही है । इससे पहले भी हम क्षेत्र वासियों ने कई बार बिजली विभाग को इस बारे में सूचित किया लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया ।
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि प्रत्येक गली के सिरे पर प्रकाश की उचित व्यवस्था कराई जाए । आशा है कि आप मेरी प्रार्थना की ओर ध्यान देंगे ।
धन्यवाद सहित,
निवेदक,
(कृष्ण लाल) ।
हमारे अन्य पत्र प्रश्न :
विद्यालय के परिसर में विक्रेताओं के विरूद्ध महानगर पालिका कमीशन को शिकायती पत्र लिखो
अपने क्षेत्र में ऊनम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु नगर निगम को पत्र लिखिए
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..