आप विपुल/ विनीता है। विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए अधिक विकल्प रखने हेतु लगभग 50 शब्दों में प्रधानाचार्य को ई-मेल लिखिए। ​

प्रधानाचार्य को ईमेल…

 

दिनाँक : 24 जनवरी 2023

 

To : [email protected]

From : [email protected]

CC : [email protected]

Subject : ग्याहरवीं कक्षा में विषयों के अधिक विकल्प रखने का अनुरोध

 

आदरणीय सर,

निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम विपुल राणा है। मैं कक्षा 11 का विद्यार्थी हूँ। मैंने अभी-अभी दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करके ग्यारहवी कक्षा में प्रवेश लिया है। मै आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि हमारी 11वीं कक्षा में विषय चुनने के लिए बहुत अधिक विकल्प नहीं उपलब्ध है। इस कारण मुझे 11वीं कक्षा में अपने विषयों के इच्छुक विकल्प चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कृपया 11वीं कक्षा में अधिक से अधिक विषयों के विकल्प उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें ताकि हम छात्रों को इसका लाभ मिल सके और हम छात्र अपनी अपनी रूचि के अनुसार विषय चुन सकें। इसका लाभ हमें आगे बारहवीं कक्षा में होगा जब हम सही ढंग से उपयोगी विषय चुन पाएंगे।

आशा है आप मेरा और मेरी तरफ से सभी छात्रों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए 11वीं कक्षा में अधिक से अधिक विषयों के विकल्प उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे।

 

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

विपुल राणा,
कक्षा – 11, सेक्शन – अ
केंद्रीय विद्यालय, निर्माण विहार,
दिल्ली

 

ये ईमेल भी देखें…

आपके विद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव मनया गया इसकी जानकरी देते हुए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को ईमेल लिखिए

आप श्वेता कपूर /शैलेश कपूर हैं। आप वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी की उपयोगिता जानते हैं इसीलिए ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान विषय के साथ भी हिंदी अतिरिक्त विषय के रूप में पढ़ना चाहते हैं। अपने प्रधानाचार्य को विद्यालय के ईमेल पते पर ईमेल लिखकर अनुमति प्राप्त कीजिए।

विद्युत विभाग को ईमेल लिखिए जिसमें आपके विद्युत बिल के अत्यधिक चार्ज लगाने की शिकायत की गई हो।

पड़ोस में हुई अग्नि दुर्घटना पर अग्निशमन दल ने तुरंत कार्यवाही करके आग को फैलने से रोक लिया नगर के दमकल विभाग को प्रशंसा भरा ईमेल लिखिए ।​

 

 

Our Educational Website Our Multi-Topic Website
mindpathshala.com miniwebsansar.com
कवित्त/सवैया : घनानंद (कक्षा-12 पाठ-11 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-11 Hindi Antra 2)
रामचंद्रचंद्रिका : केशवदास (कक्षा-12 पाठ-10 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-10 Hindi Antra 2)
पद : विद्यापति (कक्षा-12 पाठ-9 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-9 Hindi Antra 2) गुणों से भरपूर है लहसुन, एक नही है अनेकों है गुण
डिजिटल इंडिया (निबंध)

Leave a Comment