प्रधानाचार्य को ईमेल…
दिनाँक : 24 जनवरी 2023
To : [email protected]
From : [email protected]
CC : [email protected]
Subject : ग्याहरवीं कक्षा में विषयों के अधिक विकल्प रखने का अनुरोध
आदरणीय सर,
निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम विपुल राणा है। मैं कक्षा 11 का विद्यार्थी हूँ। मैंने अभी-अभी दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करके ग्यारहवी कक्षा में प्रवेश लिया है। मै आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि हमारी 11वीं कक्षा में विषय चुनने के लिए बहुत अधिक विकल्प नहीं उपलब्ध है। इस कारण मुझे 11वीं कक्षा में अपने विषयों के इच्छुक विकल्प चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कृपया 11वीं कक्षा में अधिक से अधिक विषयों के विकल्प उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें ताकि हम छात्रों को इसका लाभ मिल सके और हम छात्र अपनी अपनी रूचि के अनुसार विषय चुन सकें। इसका लाभ हमें आगे बारहवीं कक्षा में होगा जब हम सही ढंग से उपयोगी विषय चुन पाएंगे।
आशा है आप मेरा और मेरी तरफ से सभी छात्रों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए 11वीं कक्षा में अधिक से अधिक विषयों के विकल्प उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विपुल राणा,
कक्षा – 11, सेक्शन – अ
केंद्रीय विद्यालय, निर्माण विहार,
दिल्ली
ये ईमेल भी देखें…
विद्युत विभाग को ईमेल लिखिए जिसमें आपके विद्युत बिल के अत्यधिक चार्ज लगाने की शिकायत की गई हो।