फुटबॉल के प्रशिक्षकों का प्रबंध कराने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र…
दिनाँक : 23 जनवरी 2023
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
हिलग्रोव पब्लिक स्कूल,
सफदरजंग इन्क्लेव, सफदरजंग,
नई दिल्ली
विषय : विद्यालय में फुटबॉल प्रशिक्षक उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना पत्र
आदरणीय सर,
मेरा नाम लोकेश तिवारी है। मैं कक्षा 10 का छात्र हूँ। मैं अपने विद्यालय की फुटबॉल टीम का कप्तान भी हूँ। । हमारे विद्यालय की फुटबॉल टीम काफी अच्छा कर रही है, लेकिन उसे एक समस्या से जूझना पड़ रहा है। हमारे विद्यालय में फुटबॉल प्रशिक्षक का अभाव है।। हम सभी फुटबॉल के खिलाड़ी स्वयं से ही अभ्यास करते हैं। हमें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है, जो हमें मिल नहीं पाता।
आने वाले कुछ महीनों में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट होने वाला है, और उसके लिए हमारी तैयारी अभी पूरी तरह नही हो पाई है, इसका मुख्य कारण हमे सही प्रशिक्षण नही मिल पा रहा। मेरा आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में योग्य फुटबॉल प्रशिक्षकों का प्रबंध कराने की व्यवस्था करें ताकि हम सभी फुटबॉल खिलाड़ी सही प्रशिक्षण प्राप्त करके आने वाले जिला स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेकर अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।
आशा है आप इस संबंध में समस्या को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही हम छात्रों के लिए प्रशिक्षक का प्रबंध कराने की व्यवस्था करेंगे।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
लोकेश तिवारी,
कक्षा – 10,
रोल नबर : 26,
हिलग्रोव पब्लिक स्कूल,
ये पत्र भी देखें…
अपने प्रधानाचार्य को परीक्षा फ़ीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्थानान्तरण प्रमाण – पत्र चाहने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए ।