आपके क्षेत्र में सड़कों पर रोशनी न होने से अंधकार रहता है। नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखकर अपेक्षित प्रबंध करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।​

सड़कों पर पर पर्याप्त रोशनी न रहने की शिकायत करते हुए नगम निगम अधिकारी को पत्र…

 

दिनाँक : 23 जनवरी 2023

 

सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम,
दिल्ली

विषय : सड़कों पर पर्याप्त रोशनी न होने के संबंध में।

 

महोदय,

मैं दिल्ली के शास्त्री नगर का निवासी हूँ। मैं आपको हमारे शास्त्री नगर की सड़कों पर रोशनी के उचित प्रबंध ना होने की समस्या के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ। हमारे शास्त्री नगर की सड़कों पर नगर निगम द्वारा पर्याप्त लाइट नहीं लगाई गई है। जिस कारण सड़कों पर प्रायः अंधेरा रहता है। रात को आते जाते समय अंधेरा होने के कारण न केवल आने जाने वाले राहगीरों और कॉलोनी निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है बल्कि असामाजिक तत्वों का भी भय बना रहता है। महिलाओं का तो ऐसी स्थिति में आना जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई निवासी अंधेरा होने के कारण गड्ढे आदि में भी गिर जाते हैं।

अतः श्रीमानजी से अनुरोध है कि हमारी कॉलोनी की इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए हमारी कॉलोनी की सभी गलियों की सड़कों पर नगर निगम द्वारा पर्याप्त रोशनी लगवाने की व्यवस्था करें ताकि कॉलोनी निवासियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

आशा है आप हमारी शिकायत का संज्ञान लेंगे और शीघ्र ही त्वरित कार्रवाई करेंगे।

धन्यवाद,

सुभाष आहूजा,
शास्री नगर,
दिल्ली

 

 

ये पत्र भी देखें…

अपने क्षेत्र में उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु नगर निगम को पत्र लिखिए

नगर निगम को अपने शहर की साफ-सफाई करने हेतु पत्र लिखे

दीवाली के अवसर पर नगर की साफ सफाई पर ध्यान रखने के लिए आग्रह करते हुए आयुक्त नगर निगम को एक प्राथना पत्र लिखें

अपनी गल्ली मोहल्ले की समुचित सफाई  के लिए नगर – निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए​

 

Our Educational Website Our Multi-Topic Website
mindpathshala.com miniwebsansar.com
कवित्त/सवैया : घनानंद (कक्षा-12 पाठ-11 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-11 Hindi Antra 2)
रामचंद्रचंद्रिका : केशवदास (कक्षा-12 पाठ-10 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-10 Hindi Antra 2)
पद : विद्यापति (कक्षा-12 पाठ-9 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-9 Hindi Antra 2)
डिजिटल इंडिया (निबंध)
भरत-राम का प्रेम/पद : तुलसीदास (कक्षा-12 पाठ-7 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-7 Hindi Antra 2) – MindPathshala अंकुरित अनाज (Sprouts) के फायदे
वसंत आया/तोड़ो (कक्षा-12 पाठ-6 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-6 Hindi Antra 2) – MindPathshala दाँत मोती जैसे सफेद चमकदार बनाने के उपाय
एक कम/सत्य : विष्णु खरे (कक्षा-12 पाठ-5 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-5 Hindi Antra 2
बनारस/दिशा : केदारनाथ सिंह (कक्षा-12 पाठ-4 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-4 Hindi Antra 2)
ये दीप अकेला/मैंने देखा एक बूंद : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ (कक्षा-12 पाठ-3 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-3 Hindi Antra 2) हॉकी विश्वकप के बारे में जानें…. (Hockey World Cup)
गीत गाने दो मुझे/सरोज स्मृति : सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (कक्षा-12 पाठ-2 हिंदी अंतरा भाग 2) (Class-12 Chapter-2 Hindi Antra 2) ऑनलाइन फ्रीलांसिंग काम करें, आत्मनिर्भर बनें
देवसेना का गीत/कार्नेलिया का गीत : जयशंकर प्रसाद (कक्षा-12 पाठ-1 हिंदी, अंतरा भाग 2) निर्मला सीतारमण को जानें… (एक जीवन परिचय)
भारत में गरीबी के कारण (निबंध) गुणों से भरपूर है लहसुन, एक नही है अनेकों है गुण
अल्बर्ट आइंसटीन की जीवनी वजन बढ़ाने के उपाय
मेरा प्रिय देश भारत (निबंध) तैलीय त्वचा (Oily Skin) से छुटकारा पाएं ये उपाय आजमाएं
गाय पर निबंध ऑर्गेनिक फूड सेहत गुड – Organic Food Health Good
बस्ते के बोझ तले सिसकता बचपन (निबंध)
मेरी प्रिय ऋतु – वसंत (निबंध)
वैज्ञानिक प्रगति में भारत का योगदान (निबंध)
मेरा प्रिय शहर शिमला (निबंध) कम्प्यूटर पर इंटरनेट नही चल रहा – Internet not working
डिजिटल इंडिया पर निबंध संतरे के फायदे और गुण अनेक
राजनीति का अपराधीकरण (निबंध) काली मिर्च के गुण और फायदे
अव्यय क्या हैं? अव्यय की परिभाषा, अव्यय के भेद स्टॉक और शेयर में अंतर – Stock And Share Me Antar
मेरा प्रिय त्योहार (निबंध) मेथी के गुण और उपयोग – गुण अनेक फायदे अनेक
देशप्रेम दिखावे की वस्तु नही है (निबंध)
मेरा प्रिय पालतू जानवर कुत्ता (निबंध) पालक के फायदे
उपेन्द्रनाथ अश्क : हिंदी-उर्दू-पंजाबी के कथाकार नीम के फायदे ही फायदे – नीम एक घरेलु हकीम
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ – निबंध इलायची के फायदे और उपयोग
त्योहारों का जीवन में महत्व और संदेश पर निबंध विंडोज ‘की’ के कमाल के फंक्शन – Windows Key Tricks
फणीश्वरनाथ रेणु का जीवन परिचय म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund in Hindi
ईमानदारी – एक जीवन शैली (निबंध) दालचीनी के गुण और उपयोग – दालचीनी के फायदे

Leave a Comment