सड़कों पर पर पर्याप्त रोशनी न रहने की शिकायत करते हुए नगम निगम अधिकारी को पत्र…
दिनाँक : 23 जनवरी 2023
सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम,
दिल्ली
विषय : सड़कों पर पर्याप्त रोशनी न होने के संबंध में।
महोदय,
मैं दिल्ली के शास्त्री नगर का निवासी हूँ। मैं आपको हमारे शास्त्री नगर की सड़कों पर रोशनी के उचित प्रबंध ना होने की समस्या के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ। हमारे शास्त्री नगर की सड़कों पर नगर निगम द्वारा पर्याप्त लाइट नहीं लगाई गई है। जिस कारण सड़कों पर प्रायः अंधेरा रहता है। रात को आते जाते समय अंधेरा होने के कारण न केवल आने जाने वाले राहगीरों और कॉलोनी निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है बल्कि असामाजिक तत्वों का भी भय बना रहता है। महिलाओं का तो ऐसी स्थिति में आना जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई निवासी अंधेरा होने के कारण गड्ढे आदि में भी गिर जाते हैं।
अतः श्रीमानजी से अनुरोध है कि हमारी कॉलोनी की इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए हमारी कॉलोनी की सभी गलियों की सड़कों पर नगर निगम द्वारा पर्याप्त रोशनी लगवाने की व्यवस्था करें ताकि कॉलोनी निवासियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
आशा है आप हमारी शिकायत का संज्ञान लेंगे और शीघ्र ही त्वरित कार्रवाई करेंगे।
धन्यवाद,
सुभाष आहूजा,
शास्री नगर,
दिल्ली
ये पत्र भी देखें…
अपने क्षेत्र में उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु नगर निगम को पत्र लिखिए
नगर निगम को अपने शहर की साफ-सफाई करने हेतु पत्र लिखे
अपनी गल्ली मोहल्ले की समुचित सफाई के लिए नगर – निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए