दिनांक-22-01-2023,
प्रिय छोटे भाई,
प्रिय अमीत, आशा करता हूँ, कि तुम एक ठीक होगे । आज मैं तुम्हें एक जरूरी बात बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ । तुम अब कक्षा 9 में हो गए हो इसलिए तुम्हें अब अपने लक्ष्य के हिसाब से विषय चुनने है ।
मैं तुम्हें यह समझाना चाहता हूँ कि जैसे कि तुमने मुझे बताया था कि तुम्हें कंप्यूटर की पढ़ाई करना अच्छा लगता है, इसलिए तुम्हें कंप्यूटर का विषय चुनना चाहिए । तुम्हें अपना भविष्य कंप्यूटर में बनाना है, इसलिए तुम्हें इसे चुनना है ।
तुम्हें कंप्यूटर की पढ़ाई अच्छे से करनी है । उसी में अपना भविष्य बनाना है । आशा करता हूँ कि तुम मेरी बात को समझोगे और अम्ल करोगे । अपना ध्यान रखना ।
तुम्हारा भाई,
अंशुल ।
हमारे अन्य पत्र प्रश्न
औपचारिक पत्र : विद्युत कटौती से होने वली असुविधा की सूचना देते हुए अवर अभियंता को पत्र लिखिये।
शीतावकाश अपने मित्र के साथ बिताने के लिए मित्र को पत्र लिखिए।