अपने छोटे भाई के पास पत्र लिखे और उसे बताएं कि कक्षा 9 में कंप्यूटर या अर्थशास्त्र विषय में से कौन सा विषय चुने और क्यों

दिनांक-22-01-2023,

प्रिय छोटे भाई,

प्रिय अमीत, आशा करता हूँ, कि तुम एक ठीक होगे । आज मैं तुम्हें एक जरूरी बात बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ । तुम अब कक्षा 9 में हो गए हो इसलिए तुम्हें अब अपने लक्ष्य के हिसाब से विषय चुनने है ।

मैं तुम्हें यह समझाना चाहता हूँ कि जैसे कि तुमने मुझे बताया था कि तुम्हें कंप्यूटर की पढ़ाई करना अच्छा लगता है, इसलिए तुम्हें कंप्यूटर का विषय चुनना चाहिए । तुम्हें अपना भविष्य कंप्यूटर में बनाना है, इसलिए तुम्हें इसे चुनना है ।

तुम्हें कंप्यूटर की पढ़ाई अच्छे से करनी है । उसी में अपना भविष्य बनाना है । आशा करता हूँ कि तुम मेरी बात को समझोगे और अम्ल करोगे । अपना ध्यान रखना ।

तुम्हारा भाई,

अंशुल ।

 

हमारे अन्य पत्र  प्रश्न

मिलिंद / मानसी मोरे, शास्त्रीनगर, अमरावती 444601 स्वास्थ्य अधिकारी महानगरपालिका, अमरावती से 444601 को शहर में अशुद्ध जल की पूर्ति होने के कारण बढ़ती बीमारी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखता / लिखती है।

पत्रकार कॉलनी अकोला से शैलेश / शैलजा अग्रवाल विभागीय सचिव उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल नागपूर के नाम माध्यमिक शालांत परीक्षा के अंक पत्र की प्रतिलिपी प्रेषित करने के लिए प्रार्थना करती है। ​

औपचारिक पत्र : विद्युत कटौती से होने वली असुविधा की सूचना देते हुए अवर अभियंता को पत्र लिखिये।

शीतावकाश अपने मित्र के साथ बिताने के लिए मित्र को पत्र लिखिए।

 

Leave a Comment