सोशल मीडिया शाप या वरदान भाषण
सोशल मीडिया वरदान :
सोशल मीडिया एनजीओ और अन्य सामाजिक कल्याण समितियों द्वारा चलाए जा रहे कई महान कार्यों में भी मदद कर सकता है ।
सोशल मीडिया जागरूकता फैलाने और अपराध से लड़ने में अन्य एजेंसियों तथा सरकार की मदद कर सकता है ।
कई व्यवसायों में सोशल मीडिया का उपयोग प्रचार और बिक्री के लिए एक मजबूत उपकरण के रुप में किया जा सकता है ।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कई समुदाय बनाये जाते है जो हमारे समाज के विकास केलिए आवश्यक होते हैं ।
सोशल मीडिया के शाप :
सोशल मीडिया को आजकल हमारे जीवन में होने वाले सबसे हानिकारक प्रभावो में से एक मानान जाने लगा है, और इसका गलत उपयोग करने से बुरा परिणाम सामने आ सकता है ।
हैकिंग : व्यक्तिगत डेटा का नुकसान जो सुरक्षा समस्याओं का कारण बन सकता है तथा आइडेंटिटी और बैंक विवरण चोरी जैसे अपराध, जो किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
बुरी आदते : सोशल मीडिया का लंबे समय तक उपयोग, युवाओं में इसके लत का कारण बन सकता है । बुरी आदतों के कारण महत्वपूर्ण चीजों जैसे अध्ययन आदि में ध्यान खोना हो सकता है । लोग इससे प्रभावित हो जाते हैं तथा समाज से अलग हो जाते हैं और अपने निजी जीवन को नुकसान पहुंचाते हैं ।
रिश्ते में धोखाधड़ी : हनीट्रैप्स और अश्लील एमएमएस सबसे ज्यादा ऑनलाइन धोखाधड़ी का कारण हैं । लोगों को इस तरह के झूठे प्रेम-प्रसंगों में फंसाकर धोखा दिया जाता है ।
स्वास्थ्य समस्याएं : सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर सकता है । अकसर लोग इसके अत्यधिक उपयोग के बाद आलसी, वसा, आंखों में जलन और खुजली, दृष्टि के नुकसान और तनाव आदि का अनुभव करते हैं ।
इस बात को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है कि यदि बुद्धिमानी से सोशल मीडिया का उपयोग किया जाए तो यह शिक्षा को बेहतर और छात्रों को होशियार बना सकता है ।
सोशल मीडिया वास्तव में कई फायदे पहुंचाता है, हम सोशल मीडिया का उपयोग समाज के विकास के लिए भी कर सकते है । हमने पिछले कुछ वर्षों में सूचना और सामग्री का विस्फोट देखा है और हम सोशल मीडिया के ताकत से इनकार नहीं कर सकते है । समाज में महत्वपूर्ण कारणों तथा जागरूकता पैदा करने के लिए सोशल मीडिया का व्यापक रूप से उपयोग किया जा सकता है ।
हमारे अन्य प्रश्न
अपने भाषण देने के अनुभव को डायरी में लिखिए।
बिछड़ने का समय बड़ा ही करुणा उत्पादक होता है’ -पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए। पाठ विदाई संभाषण।
आपके क्षेत्र में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चला गया इसका वृत्तांत लिखिए ।
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..