माध्यमिक शालांत परीक्षा के अंक पत्र की प्रतिलिपी प्रेषित करने के लिए प्रार्थना पत्र
दिनाँक : 22 जनवरी 2022
सेवा में,
विभागीय सचिव,
उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल,
नागपुर
विषय : माध्यमिक शालांत परीक्षा के अंक पत्र की प्रतिलिपी प्रेषित करने का अनुरोध
सचिव महोदय.
मेरा नाम शैलेश/ शैलजा अग्रवाल है। मुझे नवीन विद्यालय ग्याहरवीं कक्षा में में प्रवेश लेना है और मुझे अपनी दसवीं कक्षा की शालांत परीक्षा के अंक पत्र की प्रतिलिपि जमा करने की आवश्यकता पड़ी है। मेरा अनुक्रमांक 23568123 (2022) है। मैं आपसे अनुरोध करता/करती हूँ कि मुझे मेरे माध्यमिक शाला परीक्षा के अंक पत्र की प्रतिलिपि मेरे निवास स्थान पर प्रेषित करने की कृपा करें ताकि मैं अगले विद्यालय में प्रवेश लेते समय अंक पत्र प्रस्तुत कर सकूं। मेरा पता नीचे दिया है कृपया उस पते पर मेरे अंक पत्र की प्रतिलिप प्रेषित करे। आपकी अति कृपा होगी।
शैलेश/शैलजा अग्रवाल,
602/21,
पत्रकार कॉलनी,
अकोला
ये भी देखें…
किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए।
अपने मित्रों को नववर्ष के मौके पर आमंत्रित करते हुए एक निमंत्रण पत्र भेजिए।
विद्यालय का मुख्य छात्र बनने की सूचना देते हुए अपने चचेरे भाई को पत्र लिखिए।
गोयल प्रकाशन के अध्यक्ष को मेल द्वारा गलत पुस्तकें भेजने की जानकारी देते हुए ई-मेल लिखिए।