mindians

HNहिंदी

Updated on:

वर्षा ऋतु आपको कैसी लगती है? किसी दिन विद्यालय से भीग कर घर जाने पर आपने क्या अनुभव किया आठ वाक्य में अपनी बात लिखिए।
0 (0)

वर्षा ऋतु, विद्यालय

वर्षा ऋतु मुझे बहुत पसंद है ।​ वर्षा ऋतु के दिनों में बारिश में भीगने में बहुत मज़ा आता है ।​ भीग कर घर पहुंचने के बाद गर्म-गर्म चाय और पकौड़ों के साथ बहुत मज़ा आता है ।​

विद्यालय से भीग कर घर जाने पर आपने क्या अनुभव :

विद्यालय से भीग कर घर जाने पर मेरा अनुभव हमेशा बहुत अच्छा रहा है।​ मुझे बारिश में भीगना बहुत पसंद है ।​ वर्ष ऋतु के समय मैं कभी अपने साथ छाता लेकर नहीं जाती थी ।​ बारिश पड़ने पर हम सभी भीग-भीग कर घर आते थे ।​ रास्ते में भीग कर आना पानी के साथ खेलना बहुत मज़ा आता था ।​

घर पहुंच कर माँ की डांट भी अच्छी लगती थी ।​ डांट खाने के बाद गर्म चाय और पकौड़े खाने को मिलते थी ।​ बारिश की बूंदे मुझे बहुत पसंद है ।​ बारिश में भीगने का अनुभव मेरा हमेशा अच्छा रहा है ।​ मुझे बारिश में भीगना बहुत पसंद है ।​

 

हमारे अन्य प्रश्न

ईश्वर से बढ़कर इस दुनिया में कोई शक्ति नहीं होती’ अपने विचार लिखिए।

आजकल देश में विश्वविद्यालय की बाढ़ सी आ गई है। आवासीय विद्यालय के छात्रों की जीवन में क्या उपयोगिता हो सकती है। इस प्रकार विद्यालयों की अच्छाइयां और बुराइयां के बारे में बताते हुए वर्तमान में इनकी आवश्यकता पर अपने विचार लिखिए।

खिचड़ी भाषा (दूसरी भाषा के शब्दों का प्रयोग) के प्रयोग के संदर्भ में आपके विचार सकारण स्पष्ट करो।​

“माँ जीवन की आधारशिला” विषय पर अपने विचार उदाहरण सहित लिखिए ।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment