Tuesday, October 3, 2023

अपने मित्रों को नववर्ष के मौके पर आमंत्रित करते हुए एक निमंत्रण पत्र भेजिए।​
0 (0)

दिनांक-16-01-2023,

प्रिय मित्र,

प्रिय मित्र आशीष, आशा करता हूँ तुम ठीक होगे ।​ बहुत समय हो गया हम सारे दोस्त नहीं मिल पाए है । इस बार ऐसा करते है, हम सभी मित्रों को नववर्ष के मौके पर निमंत्रण करते है ।​ सब को पत्र लिखते है और सबक एक जगह मिलेंगे और इस बार नववर्ष एक साथ बनाएंगे ।​ इसी बहाने हम सभी दोस्त खुब मस्ती करेंगे ।​ तुम भी कुछ मित्रों को मित्र लिखकर निमंत्रण कर देना । जल्दी मिलेंगे तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।

तुम्हारा मित्र,

रमेश ।

 

अन्य प्रश्न पत्र :

विजयनगर सोसायटी राजकोट 360001 से अजय पटेल मुंबई में रहने वाले अपने मित्र विजय को हिन्दी भाषा का महत्व समझाते हुए पत्र लिखता है ।

शीतावकाश अपने मित्र के साथ बिताने के लिए मित्र को पत्र लिखिए।

विषय-: विद्यालय में योग शिक्षण की व्यवस्था करने हेतु अनुरोध पत्र |​

प्रश्न 3. निम्नलिखित विषय पर पत्र लिखिए:- 4. जन्मदिन पर आमंत्रित करते हुए मित्र को एक पत्र लिखो Class 8

 

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here