दिनांक-16-01-2023,
प्रिय मित्र,
प्रिय मित्र आशीष, आशा करता हूँ तुम ठीक होगे । बहुत समय हो गया हम सारे दोस्त नहीं मिल पाए है । इस बार ऐसा करते है, हम सभी मित्रों को नववर्ष के मौके पर निमंत्रण करते है । सब को पत्र लिखते है और सबक एक जगह मिलेंगे और इस बार नववर्ष एक साथ बनाएंगे । इसी बहाने हम सभी दोस्त खुब मस्ती करेंगे । तुम भी कुछ मित्रों को मित्र लिखकर निमंत्रण कर देना । जल्दी मिलेंगे तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा ।
तुम्हारा मित्र,
रमेश ।
अन्य प्रश्न पत्र :
शीतावकाश अपने मित्र के साथ बिताने के लिए मित्र को पत्र लिखिए।
विषय-: विद्यालय में योग शिक्षण की व्यवस्था करने हेतु अनुरोध पत्र |