mindians

HNहिंदी

Updated on:

अपने घर के बड़े – बूढों से उनके समय की शिक्षा, सामाजिक परिवेश व संस्कृति के विषय में चर्चा करके उसे संवाद के रूप में लिखिए ।
0 (0)

शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक परिवेश

अपने घर के बड़े – बूढों से उनके समय की शिक्षा, सामाजिक परिवेश व संस्कृति के विषय में चर्चा करके उसे संवाद  

दादा : (पोते से) मैं श्याम से देख रहा हूँ कि तुम बस खेल ही रहे हो ,तुमने किताब को हाथ भी नहीं लगाया । स्कूल का काम कब खत्म करोगे ?

पोता : (शैतानी करते हुए ) दादा जी, आज बिजली नहीं है और अंदर बहुत गर्मी है ,कैसे पढ़ाई करूँ ?

दादा : बेटा स्कूल का काम नहीं करोगे तो गुरु जी को क्या जवाब दोगे ?

पोता : बोल दूंगा कि मेरे घर पर बिजली नहीं थी इसलिए काम नहीं कर पाया ।

दादा : ( समझाते हुए ) बेटा अपने गुरु जी से कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए । क्योंकि गुरु से झूठ बोलना मतलब भगवान से झूठ बोलना ।

पोता : (उत्सुकता से) दादा जी, जब आपके समय में बिजली जाती तो आप क्या करते थे ?

दादा : (हँसते हुए ) हमारे समय में बिजली का नामोनिशान भी नहीं था ।

पोता : (हैरानी से) तो आप पढ़ाई कैसे करते थे ?

दादा : ( पुराने समय को याद करते हुए) हमारा समय था जब हम लाल टेन की रौशनी में पढ़ाई किया करते थे ।

पोता : बिना बिजली के गर्मी में तो आपका बुरा हाल हो जाता होगा ?

दादा : (मुसकुराते हुए) हमारे समय में आज जैसी गर्मी नहीं पड़ती थी । ठंडी-ठंडी हवा बहा करती थी । बाकी का काम हाथ वाला पंखा कर देता था ।

पोता : तो अब इतनी गर्मी क्यों पड़ती है ?

दादा : क्योंकि अब पहले जितने पेड़ नहीं बचे है । पहले चारों ओर हरियाली थी, सड़कों के किनारे छायादार वृक्ष लगे होते थे इसीलिए गर्मी भी कम पड़ती थी । लेकिन आज कल लोग भविष्य की चिन्ता  किए बिना अपनी स्वार्थ लिप्सा के कारण पेड़ों को काटते जा रहे हैं ।

पोता : और कुछ बताइए दादा जी ।

दादा : हम कभी भी अपने गुरुजनों से झूठ नहीं बोलते थे और बड़ों के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया करते थे । लेकिन आज कल के बच्चों को पैर छूने में शर्म आती है । अपनी मात्री भाषा बोलने में भी शर्म आती है । अंग्रेज़ी बोलने में अपनी शान समझते हैं ।

पोता : तो क्या हमें अंग्रेज़ी भाषा नहीं बोलनी चाहिए ?

दादा :  नहीं , मेरा मतलब है कि भाषा चाहे कोई भी बोलो लेकिन अपनी मात्री भाषा बोलने में शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए । आधुनिकता की चकाचौंध में हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों को दरकिनार नहीं करना चाहिए । वरना हम कभी भी तरक्की नहीं कर पाएंगे और वह दिन दूर नहीं जब हम एक बार फिर किसी के गुलाम हो जाएंगे ।

 

अन्य संवाद प्रश्न :

जल में दो मछलियों के मध्य पानी की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए-​

परीक्षा निकट आने पर माता और पुत्र के बीच में टीवी देखने को लेकर बातचीत हुई। इस बातचीत को संवाद के रूप में लगभग 100 शब्दों में लिखिए।

ग्राम सुधार विषय पर विकास अधिकारी तथा ग्राम सेवकों के बीच संवाद लिखिए।

परीक्षा निकट आने पर माता और पुत्र के बीच में टीवी देखने को लेकर बातचीत हुई। इस बातचीत को संवाद के रूप में लगभग 100 शब्दों में लिखिए।

 

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment