गरमियों में बिजली का संकट बढ़ा हुआ है। इस वजह से उत्पन्न परेशानियों का उल्लेख करते हुए व्यवस्था में सुधार का आग्रह करते हुए बिजली विभाग अधिकारी को ई-मेल लिखिए।


Updated on:

प्रेषक (From) : सक्षम @जीमेल.कॉम
प्रेषिती (To)  : electricity board @जीमेल.कॉम
CC : कार्बन कॉपी (carbon copy)
BCC : ब्लाइन्ड कार्बन कॉपी (Blind Carbon Copy)
विषय  : बिजली की समस्या बाबत ।
अभिवादन  : महोदय,
निवेदन यह है कि मैं चाँदनी चौक, दिल्ली का एक आम नागरिक हूँ । मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र की प्रमुख समस्या कि ओर दिलाना चाहता हूँ । जैसे-जैसे गर्मियाँ बढ़ रही है वैसे- वैसे ही बीजली कटौती की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है । यही हाल रहा तो यहाँ रहना दूभर हो जाएगा ।

हमारे क्षेत्र में बिजली ना होने से होने वाली परेशानियों से आपको अवगत करवाना चाहता हूँ । कई बार तो
पूरी –पूरी रात बिजली नहीं आती । बिजली के नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई से लेकर आम दिनचर्या की सभी कार्य प्रभावित हो रहें है ।

शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है । जिसके कारण सड़कों पर असामाजिक तत्वों का इकट्ठा होना शुरू हो जाता है । इस कारण राहगीरों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । सुबह के समय हमेशा लाइट चली जाती है जिससे हमने पानी की समस्या का सामना करना पढ़ता है ।

बिजली की इस आपूर्ति को लेकर क्षेत्र के निवासियों में रोष है । इससे पूर्व भी अनेक बार स्थानीय अधिकारियों को मैं इस समस्या से अवगत करा चुका हूं, परंतु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है ।

अतः आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप इस क्षेत्र की इस समस्या पर विचार करें ओर समस्या का निदान
कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलाएं । आपके द्वारा किए गए इस उपकार से हम सभी क्षेत्रवासी सदा आपके
आभारी रहेंगे ।
धन्यवाद सहित !
निवेदक,
(सक्षम )।

 

अन्य ई-मेल प्रश्न :

गोयल प्रकाशन के अध्यक्ष को मेल द्वारा गलत पुस्तकें भेजने की जानकारी देते हुए ई-मेल लिखिए।

(ई-मेल लेखन : BSNL को अपने खराब टेलीफोन की मरम्मत के लिए एक ई-पत्र लिखिए ।)​

अपने मित्र को जन्मदिन पर बधाई देते हुए ई-मेल लिखिए।

आप रजत/रजनी हैं l दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी की आरक्षित सीट को ख़ारिज करवाने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र के अधिकारी को ई-मेल लिखिए

 

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment