Tuesday, October 3, 2023

पत्र लेखन – अपनी सखी को जन्मदिन पर निमंत्रण पत्र लिखें।
0 (0)

दिनांक-15-01-2023,

प्रिय सखी,

प्रिय आरती, आरती आशा करता हूँ, तुम अपने घर में ठीक होगी । आज मैं तुम्हें बहुत दिनों के बाद एक खास वजह से पत्र लिख रही हूँ । मेरा जन्मदिन आने वाला है इस बार मैं अपना जन्मदिन अपने घर पर सब के साथ मनाना चाहती हूँ । मैं तुम्हें अपने जन्मदिन में निमंत्रण करना चाहती हूँ । तुम्हें जरूर आना है, मैं चाहती हूँ मेरे जन्मदिन में मेरे सारे दोस्त मेरे साथ हो ।

आशा करता करती हूँ, तुम मेरे जन्मदिन में जरूर आओगी । तुम्हारा इंतजार करूंगी । अपना ध्यान रखना ।

तुम्हारी सखी,

कविता ।

 

 अन्य पत्र प्रश्न :

आप मिलिंद /मिताक्षी हैं। आप गर्मियों की छुट्टियों में सिक्किम घूमने के लिए गए थे। एक पत्र के माध्यम से आप अपने अनुभव अपने मित्र/सखी के साथ साझा कीजिए।

अपने विद्यालय में 14 सितंबर से 29 सितंबर बनाए हिंदी पखवाडे़ का विवरण मित्र / सखी को पत्र लिखिए​

ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से आगाह करते हुए इसकी रोकथाम हेतु क्या क्या प्रयास किए जा सकते है इस विषय पर पत्र अपने सखी को लिखिये?

निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए। मनस्वी / महेश पाटील, दिव्यकांती, गांधीचौक, सुभाषनगर, औरंगाबाद से हायस्कूल की परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देते हुए अपने मित्र अनिल / अबधा सावंत को पत्र लिखता / लिखती है।

 

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here