दिनाँक : 14 जनवरी 2023
प्रेषक : पूजा/पावन राव,
गांधी मार्ग, लेन 38,
कोल्हापुर – 64
सेवा में,
बस स्थानक अधिकारी,
कोल्हापुर – 64,
माननीय बस स्थानक अधिकारी, से
कल हम दिनाँक 13 जनवरी को यवतमाल से कोल्हापुर की यात्रा स्टेट ट्रांसपोर्ट यानी एसटी की बस के माध्यम से कर रहे थे। हमारी यात्रा सही तरह से चल रही थी। बस का चालक भी कुशलतापूर्वक बस चला रहा था।
अचानक बस का अगला टायर फट गया और बस अनियंत्रित होने लगी। बस उस समय एक खाई के पास से गुजर रही थी। लेकिन ड्राइवर ने बेहद सूझबूझ और कुशलता का परिचय देते हुए ना केवल अनियंत्रित बस को संभाला बल्कि खाई में गिरने से भी बचाया। चालक ने बस को संभालते हुए किसी तरह सड़क के किनारे रोका।
उस मुश्किल समय में हम सभी यात्रियों की जान गले में अटक गई थी और हमको लग रहा था कि अब हमारी जान बचनी मुश्किल है। लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बस के सभी यात्रियों की जान बचा ली और बस को बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया।
बस चालक की सूझबूझ के लिए सभी यात्रियों की तरफ से मैं पूजा/पावन राव उनका अभिनंदन करता/करती हूँ। बस चालक श्री सुभाष शिंदे के शुभजीवन की शुभेच्छा।
धन्यवाद,
पूजा/पावन राव,
गांधी मार्ग, लेन 38,
कोल्हापुर – 64
अन्य पत्र प्रश्न
अपने प्रधानाचार्य को परीक्षा फ़ीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए
बस परिवहन की सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए पत्र बस अधिकारी को एक औपचारिक पत्र लिखिए।
(ई-मेल लेखन : BSNL को अपने खराब टेलीफोन की मरम्मत के लिए एक ई-पत्र लिखिए ।)
[…] माननीय बस स्थानक अधिकारी, कोल्हापुर – … […]