परीक्षा निकट आने पर माता और पुत्र के बीच में टीवी देखने को लेकर बातचीत हुई। इस बातचीत को संवाद के रूप में लगभग 100 शब्दों में लिखिए।


Updated on:

परीक्षा निकट आने पर माता और पुत्र के बीच में टीवी देखने को लेकर हुआ संवाद :

माता : आयुष तुम्हें पता है कि 4 दिन बाद तुम्हारी परीक्षा आरंभ होने वाली है और तुम यहाँ पर बैठे टीवी देख रहे हो। तुम पढ़ाई क्यों नहीं कर रहे?

पुत्र : माँ, अभी तो मैंने पढ़ाई की थी। बस थोड़ा दिमाग फ्रेश करने के लिए टीवी देखने बैठ गया और आप शोर मचाने लगी।

माता : तुम झूठ बोल रहे हो तुम 1 घंटे से टीवी के आगे बैठे हो। पढ़ाई के दिनों में परीक्षा के दिनों में इतनी देर टीवी देखना सही नहीं।

पुत्र : माँ, आप यह ना कहो। मैं थोड़ी देर पहले ही तो टीवी देखने को बैठा था।

माता : अच्छा ठीक है, अब टीवी बंद करो और जाओ अपनी पढ़ाई करो।

पुत्र : माँ, बस यह थोड़ा छोटा सा कार्यक्रम है। इसे देख लेने दो। यह मेरा फेवरेट कार्यक्रम है। आज लास्ट एपिसोड है।

माता : तुम मेरी बात नहीं मानोगे। मुझे ही टीवी बंद करना पड़ेगा।

पुत्र : माँ, प्लीज बस 10 मिनट की बात और है फिर मैं पढ़ने बैठता हूँ।

माता :  ठीक है, मैं 10 मिनट बाद आकर देखती हूँ। अगर 10 मिनट बाद भी तुम मुझे टीवी देखते हुए मिले तो मैं टीवी बंद कर दूंगी, तुम्हें थप्पड़ भी लगाऊंगी और तुम्हारे पिताजी से तुम्हारी शिकायत करूंगी कि तुम मेरी बात नहीं मानते।

पुत्र : नहीं, मैं ऐसी नौबत नहीं आएगी। मैं टीवी बंद कर दूंगा और आप पिताजी से कुछ नहीं कहना। मैं अभी पढ़ने बैठता हूँ।

माता : अच्छा ठीक है। तुम समझा करो अभी तुम्हारी परीक्षा के समय है। अभी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना है। अच्छे से परीक्षा दे लो, फिर तुम खूब जी भरकर टीवी देखना।

पुत्र : हाँ, ठीक है मैं आपकी बात मानूंगा। मैं टीवी बंद करके पढ़ाई करने बैठता हूँ।

माता : ठीक है।

 

अन्य संवाद प्रश्न :

ग्राम सुधार विषय पर विकास अधिकारी तथा ग्राम सेवकों के बीच संवाद लिखिए।

Do netaon ke bich aane wale chunav ke masale mein hui batchit ko samvad kijiye (दो नेताओं के बीच आने वाले चुनाव के मसले में हुई बात चीत को संवाद कीजिए)

समय के सदुपयोग के संबंध में दो मित्रों के मध्य हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए ।

शीत ऋतु में परिवर्तित वातावरण में सावधानी बरतने के लिए चिकित्सक मरीज संवाद लिखिये​।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “परीक्षा निकट आने पर माता और पुत्र के बीच में टीवी देखने को लेकर बातचीत हुई। इस बातचीत को संवाद के रूप में लगभग 100 शब्दों में लिखिए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-9010885b1668a' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7946' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment