Tuesday, October 3, 2023

ग्राम सुधार विषय पर विकास अधिकारी तथा ग्राम सेवकों के बीच संवाद लिखिए।
0 (0)

ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक के बीच संवाद

ग्राम विकास अधिकारी : कहिए आप के क्षेत्र में विकास कार्य कैसे चल रहे हैं?

ग्राम सेवक : महोदय,  सभी कार्य ठीक-ठाक चल रहे हैं, लेकिन कुछ समस्याएं हैं, उनके निदान की आवश्यकता है।

ग्राम विकास अधिकारी : बताइए क्या समस्याएं हैं?

ग्राम सेवक :  महोदय, फंड की कमी है जिस कारण विकास कार्यों की की गति धीमी पड़ रही है। जो फंड गाँव में सड़क आदि बनाने के लिए मंजूर किया गया था वह पर्याप्त नहीं है। अभी गाँव की केवल 50% सड़कें ही बन पाई है और फंड लगभग खत्म होने चला है। शेष सड़कों के निर्माण के लिए और फंड की आवश्यकता है।

ग्राम विकास अधिकारी : ठीक है इस संबंध में मैं ऊपर दरखास्त भेज देता हूँ। जैसे ही फंड मंजूर होगा मैं आपको सूचना दे दूंगा। आप मुझे सारा ब्यौरा लिखित रूप में भेज दें ताकि मैं उसे आगे प्रेषित कर सकूं।

ग्राम सेवक  : जरूर महोदय, मैं आपको सारा ब्यौरा आप के दफ्तर में कल ही भिजवा देता हूँ। कृपया जल्दी से जल्दी फंड मंजूर करवाने की कृपा करें ताकि कार्य निर्बाध गति से चलता रहे।

ग्राम विकास अधिकारी  : मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा। बाकी सरकार की मंजूरी के ऊपर निर्भर है कि वह कब फंड मंजूर करती है।

ग्राम सेवक : जी महोदय।

ग्राम विकास अधिकारी : और कोई समस्या है तो बताइए।

ग्राम सेवक : महोदय, हमारे क्षेत्र में पुलिस बल की कमी है। इस कारण ग्राम वासियों की सुरक्षा संबंधी चिंतायें हैं। कृपया आप इस संबंध में कुछ करें ।

ग्राम विकास अधिकारी : ठीक है मैं इस संबंध में भी कुछ कोशिश करता हूं और यहाँ पर पुलिस थाने में पुलिस बल बढ़ाने के लिये भी दरखास्त भेजता हूँ। अच्छा मैं चलता हूँ।

ग्राम सेवक : जी महोदय, नमस्ते।

ग्राम विकास अधिकारी : नमस्ते।

 

अन्य संवाद प्रश्न :

Do netaon ke bich aane wale chunav ke masale mein hui batchit ko samvad kijiye (दो नेताओं के बीच आने वाले चुनाव के मसले में हुई बात चीत को संवाद कीजिए)

समय के सदुपयोग के संबंध में दो मित्रों के मध्य हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए ।

Fool or kaatein ke bech samvad (फूल और कांटे के बीच संवाद)

पेड़ और डाली के मध्य होने वाली बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।

 

Recent Post...

Related post...

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here