शीतावकाश मित्र के साथ बिताने के लिए मित्र को पत्र
दिनांक : 14 जनवरी 2023,
प्रिय मित्र गौरव,
तुम कैसे हो?तुम जानते हो। हमारे विद्यालय के शीतावकाश चल रहा है। 15 दिन के इस शीतावकास के 5 दिन बीत गए हैं, 10 दिन अभी बाकी है। क्यों ना बाकी के दिन हम दोनों मिलकर साथ बितायें और कुछ नया और मौज मस्ती करें। तुम ऐसा करो कि मेरे घर आ जाओ और कुछ दिन मेरे घर पर रहो।
मेरा घर शहर के थोड़ा बाहर है और तुम्हारा घर शहर के अंदर है। शहर के बाहर होने के कारण मेरे घर के पास प्राकृतिक वातावरण बहुत अधिक है और जंगल नजदीक है। हम लोग जंगल में पिकनिक मनाएंगे और प्रकृति का आनंद लेंगे। इससे हमारा शीतावकाश भी अच्छा गुजर जाएगा और उसके अलावा हम दोनों साथ मिलकर पढ़ाई तथा दूसरी उपयोगी गतिविधियां भी करेंगे, जिससे हमें कुछ नया सीखने को मिलेगा।
इसलिए तुम अपने कपड़े आदि लेकर कल ही मेरे घर आ जाना और आगे के 10 दिन हम लोग साथ बिताएंगे।
तुम्हारा मित्र,
वागीश ।
अन्य पत्र प्रश्न :
छात्रावास में रहने वाले छोटे भाई को सोच समझकर मित्रों का चुनाव करने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।