Date: 14 जनवरी 2023,
From : <sumeetranjan@gmail.com>
To : <manager@goyalprakashan.com>
Subject : गलत पुस्तकें भेजने के संबंध में शिकायत
प्रकाशन अध्यक्ष महोदय,
मैंने दिनाँक 20 दिसंबर 2023 को ऑनलाइन ऑर्डर के द्वारा आपके प्रकाशन से 4 पुस्तकें मंगाई थीं। इन पुस्तकों के नाम है प्रेमचंद द्वारा लिखित उपन्यास गोदान. गबन, निर्मला एवं रंगभूमि। मुझे प्रेमचंद लिखित उपन्यास की जगह किसी जासूसी लेखक के चार उपन्यास भेज दिए गए।
आपके प्रकाशन द्वारा की गई गलती से मुझे बड़ी परेशानी हुई। मुझे यह चारों पुस्तकें अपने किसी परिवारिक सदस्य को जन्मदिन पर भेंट करनी थी।
मैं रिटर्न कुरियर द्वारा चार पुस्तकें वापस भेज रहा हूँ। कृपया मेरे द्वारा मंगाई गई चारों सही पुस्तकें भेजने की व्यवस्था करें। मेरा ऑनलाइन आर्डर नंबर 20 दिसंबर 2022, ऑर्डर संख्या 24361 है।धन्यवाद,
सुमित रंजन,
email – sumeetranjan@gmail.com
कुछ अन्य ई-मेल पत्र :
(ई-मेल लेखन : BSNL को अपने खराब टेलीफोन की मरम्मत के लिए एक ई-पत्र लिखिए ।)
अपने मित्र को जन्मदिन पर बधाई देते हुए ई-मेल लिखिए।
पुस्तकालय में हिंदी के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें मँगवाने के लिए प्राचार्या जी को एक ई-मेल लिखिए