रजनी आंटी को कुछ कर सकने वाला आदमी चाहिए था यानी जो हेडमास्टर कुछ कर सके जो ऐसी गलत कार्रवाइयों पर कुछ लगा सके। रजनी आंटी को ऐसा हेड मास्टर चाहिए था, जो ट्यूशन के नाम पर धंधा धांधलियों को रोक सके, जो मासूम और बेगुनाहों बच्चों को ऐसी टीचर के शिकंजे से बचा सके जो ट्यूशन ना लेने पर बच्चों के नंबर काट लेते हैं।
‘रजनी’ पाठ में रजनी अमित नामक बच्चे की पड़ोसन आंटी थी, जिसने अमित के विद्यालय में उसके नंबर कम आने पर उसके हेडमास्टर से मुलाकात करके उसके नंबर गणित विषय में उसके नंबर कम आने की शिकायत की क्योंकि हमें एक होशियार बच्चा था और उसने अपना गणित का पर्चा भी बहुत अच्छा किया था लेकिन फिर भी उसके नंबर कम आए इसका कारण उसने यह बताया कि गणित के अध्यापक ने उससे ट्यूशन पढ़ने के लिए कहा था और ट्यूशन ना पड़ने पर नंबर कम देने की धमकी दी थी। इसी संबंध में रजनी हेडमास्टर से मिलने गई थी।
अन्य प्रश्न
आज के संदर्भ में ‘अपना – पराया’ पाठ की प्रासंगिकता पर टिप्पणी लिखिए ।
1 thought on “रजनी आंटी को किस तरह के हेड मास्टर चाहिए थे?<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-df41306ba9451' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7930' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”