mindians

HNहिंदी

Updated on:

मैं अभिनंदन करने हेतु पत्र अथवा विवेकानंद / विजया, कृष्णकुंज, सातारा से मा. व्यवस्थापक अजय वस्तु भंडार, सदा पेठ, पुणे -4 को खेल सामग्री की माँग करते हुए पत्र लिखता / लिखती है
0 (0)

खेल सामग्री, पत्र

सेवा में,

माननीय व्यवस्थापक,

अजय वस्तु भंडार,

सदा पेठ, पुणे – 4

विषय : खेल सामग्री मँगवाने बाबत ।

महोदय,

निवेदन इस प्रकार है कि मैं विजया , कृष्ण कुंज सतारा की स्थाई निवासी हूँ । मुझे कुछ खेल सामग्री की आवश्यकता है । आपसे निवेदन है कि आप कृपया यह खेल सामग्री मुझे नीचे दिए गए पते पर शीघ्र ही भिजवाने की कृपा करें । खेल सामग्री की सूची नीचे दी गई है ।

सूची :

  1. 5 क्रिकेट बेट(बल्ला) और 2 बॉल(गेंद)
  2. 2 फुटबॉल और 1 नेट (जाल)
  3. 6 बेडमिंटन
  4. 2 बास्केट बॉल

धन्यवाद सहित !

भवदीया ,

विजया

कृष्ण कुंज, सतारा ।

 

अन्य पत्र प्रश्न :

विद्यालय में नए खेल उपकरण की माँग करते हुए अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।

प्रधानाचार्य जी को पुस्तकालय में खेलकूद से संबंधित पुस्तके मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए |

दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले अश्लील विज्ञापनों और उसके प्रभाव समस्या पर किसी दैनिक समाचार पत्र को संपादक को पत्र लिखिए

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment