प्रेषक (From) : सुशांत @जीमेल.कॉम
प्रेषिती (To) : BSNL @जीमेल.कॉम
CC : कार्बन कॉपी (carbon copy)
BCC : ब्लाइन्ड कार्बन कॉपी (Blind Carbon Copy)
विषय : खराब टेलीफोन की मरम्मत बाबत |
महोदय
पिछले कई दिनों से मेरी टेलीफोन खराब है । मैंने अपने खराब टेलीफोन होने की शिकायत आपके कार्यालय के अधिकारी को कई बार की है । लेकिन अभी तक मेरी टेलीफोन को ठीक नहीं किया गया। जिस कारण मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मेरा टेलीफोन जल्द से जल्द ठीक करवाने की व्यवस्था की जाए । जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा ।
धन्यवाद् सहित !
भवदीय,
सुशांत कुमार,
टेलीफोन नं॰ 9819390440,
पता : शोभा सदन, खलिनी,
शिमला -171001,
दिनांक : 12-01-2023 ।
अन्य प्रश्न
अपने मित्र को जन्मदिन पर बधाई देते हुए ई-मेल लिखिए।
पुस्तकालय में हिंदी के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें मँगवाने के लिए प्राचार्या जी को एक ई-मेल लिखिए
[…] (ई-मेल लेखन : BSNL को अपने खराब टेलीफोन की म… […]