Tuesday, October 3, 2023

बस यात्रा में होने वाली सुविधाओं की शिकायत करने हेतु परिवहन निगम के अधिकारी को पत्र लिखिए।
0 (0)

सेवा में,

प्रबंधक महोदय,

परिवहन निगम,

शिमला,(हि. प्र.)-171001,

विषय : बस यात्रा में होने वाली असुविधा बाबत ।

महोदय,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान बसों की हालत की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । अत्यंत खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि हमारे राज्य में बसों की समुचित व्यवस्था नहीं है । हिमाचल परिवहन निगम की बसों के दर्शन तो कभी-कभी होते हैं । ब्लू लाइन, रेड लाइन तथा अन्य बसों की व्यवस्था भी ठीक नहीं है । बस स्टाप से पहले या बाद में रोकना, उनका अत्यंत तेज गति से चलाया जाना, बसों में अत्यंत भीड़ – भाड़, बस संवाहकों का अभद्र व्यवहार, बसों की खराब हालत आदि कुछ ऐसी समस्याएँ हैं, जिनका निवारण किए बिना शिमला की बस व्यवस्था नहीं सुधर सकती ।

हिमाचल परिवहन निगम की गिनी-चुनी बसों की हालत तो और भी खस्ता है । उनके चालक निर्धारित बस स्टॉप पर बसें रोकते ही नहीं और उनके आगे-पीछे रोकते हैं । कभी-कभी तो ऐसा होता है कि बहुत प्रतीक्षा के बाद किसी हिमाचल परिवहन की बस के दर्शन हुए, मगर सवारी हाथ देती रही और चालक महोदय ने बस रोकने का कष्ट ही नहीं किया । आश्चर्य तो इस बात का होता है जब ऐसी बसें खाली होती हैं और चालकों को इसकी कतई परवाह नहीं होती ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप बसों की वजह से आम जनता को जो असुविधा हो रही हैं आप उसे अपने संज्ञान में लेंगे और यथा शीघ्र ही कोई उचित कदम उठाएंगे ।

धन्यवाद सहित !

भवदीय,

(श्याम सिंह) ।

 

अन्य प्रश्न

आपके नगर में दो दिनों से टूटी हुई पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस बारे में दैनिक अमर उजाला के संपादक को पत्र लिखकर समाचार प्रकाशित करने का अनुरोध कीजिए।​

प्रश्न 5. अ. 1) पत्र लेखन निता/निलेश द्विवेदी, 5 मयुर कॉलनी, पूणे से अपनी सहेली/मित्र समीर/नयना अग्रवाल 3/37, आनंद नगर, संगमनेर को अपने दादाजी की 75 वीं वर्षगाँठ पर आमंत्रित करती / करता।

स्वयं को दीपक/दीपिका, विज्ञान नगर, कोंटा की निवासी मानते हुए अजमेर में अध्ययन रत अपनी छोटी बहिन को अस्वस्थ रहने से उचित इलाज कराने के साथ ही व्यायाम करने की सलाह देते हुए एक पत्र लिखिए।

अपने इलाके में पीने का पानी अशुद्ध आता है, इसकी शिकायत करते हुए तथा शुद्ध जल का वितरण करवाने हेतु नगरध्यक्ष को पत्र लिखिए |

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here