Wednesday, October 4, 2023

विवेकानंद / विजया, कृष्णकुंज, सातारा से मा. व्यवस्थापक अजय वस्तु भंडार, सदा पेठ, पुणे -4 को खेल सामग्री की माँग करते हुए पत्र लिखता / लिखती है
0 (0)

खेल सामग्री का अनुरोध करते हुए पत्र :

दिनाँक : 12 जनवरी 2023

प्रेषक/ प्रेषिका : विवेकानंद/विजया,
कृष्णकुंज, सतारा (महाराष्ट्र)

सेवा में,
मा. व्यवस्थापक,
अजय वस्तु  भंडार,
सदा पेठ, पुणे – 411004

विषय : खेल सामग्री की मांग करते हुए आर्डर।

माननीय व्यवस्थापक महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम विवेकानंद/विजया है।  मुझे खेलों से संबंधित कुछ सामग्री की आवश्यकता है। कृपया वह सामग्री मेरे दिए गए पते पर शीघ्र से शीघ्र भिजवाने की कृपा करें।
खेल सामग्री इस प्रकार है :
2 बैडमिंटन रैकेट तथा बैडमिंटन  4 शटल कॉक,
एक कैरम बोर्ड,
2 फुटबॉल।आप यह सारी सामग्री आप कैश ऑन डिलीवरी के आधार पर मेरे दिए गए पते पर भिजवाने की कृपा करें। सारी सामग्री का जो भी मूल्य होगा मैं डिलीवरी प्राप्त करके चुका दूंगा-दूंगी। कृपया विलंब ना करें और खेल सामग्री शीघ्र से शीघ्र भिजवाने का प्रबंध करें।
धन्यवाद।

भवदीय,
विवेकानंद/ विजया,
कृष्ण कुंज, A-56,
गायकवाड़ नगर,
सतारा, महाराष्ट्र ।

 

 अन्य पत्र प्रश्न

विद्यालय के आस पास फुटकर विक्रेताओं द्वारा बेची जाने वाली खाद्य सामग्री के प्रति आपत्ति दर्शाते हुए नगरनिगम अधिकारी को पत्र।

औपचारिक पत्र लेखन हिंदी फुटबॉल सामग्री मंगाते हुए।​

औपचारिक पत्र लेखन हिंदी फुटबॉल सामग्री मंगाते हुए।​

विद्यालय में नए खेल उपकरण की माँग करते हुए अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here