Wednesday, October 4, 2023

छात्रावास में रहने वाले छोटे भाई को सोच समझकर मित्रों का चुनाव करने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।
0 (0)

छात्रावास में रहने वाले छोटे भाई के लिए मित्रों का चुनाव सोच समझकर करने के लिए बड़े भाई द्वारा पत्र

दिनाँक : 12 जनवरी 2023,

प्रिय अनुज अतुल,

परम स्नेह एवं आशीर्वादआशा करता हूँ कि वहाँ छात्रावास में तुम्हारी पढ़ाई ठीक चल रही होगी। तुम्हें विद्यालय में और छात्रावास में किसी तरह की कोई असुविधा तो नहीं हो रही होगी।
प्रिय अतुल, तुम पढ़ाई के लिए नये शहर में गए हो तो तुम्हारे नए मित्र भी बनेंगे। इसीलिए तुम्हें मैं मित्र बनाने के संबंध में कुछ सीख देना चाहता हूँ।

प्रिय अतुल हमारा जीवन में हमें सदैव अच्छे मित्रों को ही प्राथमिकता देनी चाहिए और उनसे ही मित्रता करनी चाहिए। गलत संगत और गलत मित्र हमारे पूरे जीवन को बर्बाद कर सकते हैं। इसलिए तुम जो भी मित्र बनाओ वह सोच समझकर बनाओ।। बाहर छात्रावास में नये शहर में तुम्हें नए-नए लोग मिलेंगे लेकिन तुम्हें सही मित्रों का चुनाव करना होगा। तुम्हें ऐसे मित्र चुनने होंगे जो तुम्हारा हित चाहते हो और जिनके अंदर किसी तरह के दुर्गुण ना हो। जिनके साथ रहता तुम अच्छी बातें सीखो।

एक अच्छा मित्र जहाँ शक्कर की तरह हमारे जीवन में मिठास घोल देता है, वही एक बुरा मित्र हमारे जीवन में जहर भी घोल सकता है। इसीलिए तुम जो भी मित्र बनाओ वह सोच समझकर बनाओ।
आशा है तुम अपनी इस बड़े भाई की को ध्यान में रखकर मित्रों का चुनाव करोगे और सही मित्र ही बनाओगे।

मेरी तरफ से तुम्हें तुम्हारी पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं और ढेर सारा आशीर्वाद। माँ-पिताजी ने भी तुम्हारे लिए आशीर्वाद भेजा है।तुम्हारा बड़ा भाई
विमल।

 

अन्य प्रश्न

गंगा छात्रावास, अहमदाबनगर के अधीक्षक को अनिरूध | अनुराधा की ओर से लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखकर छात्रावास के भोजनालय के निरंतर गिरते स्तर से अवगत कराएं व व्यवस्था में सुधार की Mang करे।​

अमेय / अमिता सातारा छात्रावास से अपने पिताजी को पैसो की माँग करते हुए पत्र लिखिए​

पिताजी को पत्र लिखकर बताइए कि ग्रीष्म ऋतु में पिकनिक मनाना चाहते हैं ?

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here