निबंध
कोविड-19 महामारी से पहले और बाद में जीवन शैली में बदलाव
कोविड-19 महामारी से पहले और उसके बाद की जीवन शैली में अनेक बदलाव आए हैं। पहले लोग सफाई साफ-सफाई के प्रति कितने जागरूक नहीं थे। पहले लोग घर आकर साबुन से हाथ धोने के प्रति भी जागरूक नहीं थे। कोविड-19 से पहले मास्क क्या होता है? यह तो बहुत लोगों को पता ही नहीं था। पहले हल्का सा सर्दी-जुकाम आने पर लोग इतने आतंकित नहीं हो जाते थे। कोविड-19 के आने से पहले सामान्य सर्दी जुकाम होना एक सामान्य प्रक्रिया होती थी और लोग उसे एक सामान्य बीमारी की तरह लेकर रहते थे।
कोविड-19 के बाद के दौर की स्थिति बदल चुकी है। कोविड-19 के बाद के दौर में लोग काफी बदल चुके हैं। उनकी जीवनशैली काफी बदल चुकी है। लोग अब मास्क का उपयोग करने के प्रति सहज हो गए हैं। मास्क का उपयोग करना उनके जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। अब यदि बाहर से घर आते हैं तो सबसे पहले साबुन से अपना हाथ धोते हैं। हर घर में सेनिटाइजर होना अब आम बात हो गई है। अब सामान्य सर्दी जुकाम होने पर भी लोग घबरा जाते हैं और उन्हें आशंका होने लगती है कि कहीं उन्हें कोविड तो नहीं हो गया।
अब लोग अपने अंदर के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखने के लिए उपाय आजमाते रहते हैं। जबकि पहले कोविड-19 से पहले लोग इसके प्रति लापरवाह रहते थे। काढ़ा बनाकर पीने का प्रचलन अधिक बढ़ गया है। इसके अलावा लोग तरह के उपाय अपनाकर अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करते रहते हैं।
संक्षेप में कहने का सार यही निकलता है कि कोविड- 19 से पहले का दौर में जहाँ लोगों का जीवन सरल एवं सहज था, वही कोविड-19 के बाद का जीवन आशंका से परिपूर्ण हो गया है। जहाँ पहले लोग स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई के प्रति इतनी अधिक सचेत नहीं होते थे। वहाँ अब स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई के प्रति अधिक अधिक सचेत होने लगे हैं।
अन्य निबंध
मैं पंछी बोल रहा हूँ…’ विषय पर निबंध लिखिए ।
सेल्फी शाप या वरदान इस विषय पर निबंध लिखिए।
दोस्ती पर निबंध (मित्रता दिवस पर विशेष)
क्या इंटरनेट पुस्तकों का विकल्प बन सकता है? (निबंध)
1 thought on “कोविड-19 महामारी से पहले और बाद में जीवन शैली के बदलाव निबंध लिखेंI<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-9bd2352416760' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7841' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”