mindians

HNहिंदी

Updated on:

संवाद लेखन वार्षिक परीक्षा की तैयारी के संबंध में छात्र एवं विषय शिक्षक के मध्य होने वाला संवाद लिखें
0 (0)

वार्षिक परीक्षा

शिक्षक : राम (छात्र) परीक्षा आने वाली है, कैसी चल रही है तुम्हारी तैयारी ?

राम (छात्र) : गुरु जी , अच्छी चल रही है ।

शिक्षक : अर्धवार्षिक परीक्षा में तुम्हारे अंक सभी विषयों में कम थे और गणित में तो तुम मुश्किल से पास हुए थे । इस बार गणित की तैयारी ठीक से की है या नहीं ।

 

राम (छात्र) : गुरु जी, इस बार मैंने मन लगाकर तैयारी की है । आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगा ।

शिक्षक : बहुत ख़ुशी हुई तुमसे ऐसा सुनकर, उम्मीद करता हूँ कि तुम मेरा भरोसा नहीं तोड़ोगे ।

राम (छात्र) : जी गुरु जी ।

शिक्षक : बहुत ही जल्द तुम्हारी वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है अगर तुम्हें गणित में कहीं कोई परेशानी आए तो तुम मुझसे आकर पूछ सकते हो ।

राम (छात्र) : जी गुरु जी ।

शिक्षक : मेरी कल तुम्हारे पिता जी से बात हुई थी वह बहुत चिंतित थे कि तुम पास भी हो पाओगे या नहीं ।

राम (छात्र) : मैं जनता हूँ गुरू जी कि वह चिंतित हैं क्योंकि मेरे अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आए थे । लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि मैंने इस बार रात – दिन खूब मेहनत की है और मैं अच्छे अंकों से पास होकर दिखाऊँगा ।

शिक्षक : शाबाश ! बेटा मुझे तुम पर पूरा विश्वास है ।

 

 अन्य संवाद प्रश्न :

शीत ऋतु में परिवर्तित वातावरण में सावधानी बरतने के लिए चिकित्सक मरीज संवाद लिखिये​।

घमंड और विवेक के बीच संवाद लिखिए।

समाज में बदलते अपराध को लेकर माता-पिता का बीच संवाद लिखिए :

शीतकालीन अवकाश में यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात एक हम उम्र बच्चे से होती है। उसका और आपका गंतव्य एक ही है। बातों बातों में आपको पता चलता है कि वह आपके ही शहर का रहने वाला है । आप दोनों के मध्य संवाद को लिखिए।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “संवाद लेखन वार्षिक परीक्षा की तैयारी के संबंध में छात्र एवं विषय शिक्षक के मध्य होने वाला संवाद लिखें<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-1d5600bfb597b' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7838' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment