अपने भाषण देने के अनुभव को डायरी में लिखिए।


Updated on:

भाषण देने के अनुभव का डायरी लेखनदिनांक 12 जनवरी 2023आज 12 जनवरी है, आज मेरे लिए आज मेरा दिन बहुत महत्वपूर्ण रहा। आज मैंने जिंदगी में किसी मंच पर पहली बार भाषण दिया था। आज हमारे स्कूल में एक विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मैंने भी उस प्रतियोगिता में भाषण दिया। इससे पहले मैंने कभी भी किसी मंच पर किसी भी तरह का कोई भाषण नहीं दिया था।

जब मेरा नंबर आया और जब मैं मंच पर पहुंचा तो मैं घबराने लगा। मेरे कक्षाध्यापक उपस्थित थे, उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया। फिर मैंने पहले से याद किया हुआ भाषण देना आरंभ किया। मेरे भाषण का मुख्य विषय ऑनलाइन शिक्षा का क्या महत्व है?

शुरू शुरू में भाषण देते समय में लड़खड़ा गया लेकिन बाद में मैं संभल गया और जब मैंने भाषण देना शुरू किया फिर मैं धाराप्रवाह बोलता रहा। मुझे पता ही नहीं चला कि जब मैंने पूरे भाषण दे दिया। मैं अपने अंदाज में बोले जा रहा था। जब मेरा भाषण खत्म हुआ और तालियों की गड़गड़ाहट हुई, तब मुझे पता चला कि मेरा भाषण खत्म हो चुका है। इतनी तालियां बजती देखकर मुझे बेहद रोमांच का अनुभव हुआ। मुझे भाषण प्रतियोगिता के लिए दूसरा पुरुस्कार प्राप्त हुआ।

ये मेरी जिंदगी का पहला भाषण था और पहले प्रयास में ही दूसरा पुरुस्कार मिलने सुंदर अनुभव क्या होगा। मुझे भाषण देने के प्रति आत्मविश्वास आ गया है।

अगली बार में जब भी कोई भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लूंगा या किसी भी तरह का कोई भी भाषण दूंगा करूंगा कि अच्छे से अच्छा भाषण दूं। सच में आज का अनुभव बहुत अच्छा रहा।

 

अन्य डायरी प्रश्न

मुंबई के जुहू बीच का अनुभव (डायरी लेखन)

कक्षा में देरी से पहुँचने पर हुए अपने अनुभव को डायरी लेखन लिखिए के रूप में लिखिए :

मित्र से नाराजगी पर खेद प्रकट करते हुए डायरी लेखन कीजिए।

आपके आवधिक है उसके बारे में डायरी में 60-80 शब्दो में परिक्षा-03 की तैयारी कैसे की लिखिए​

 

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

4 thoughts on “अपने भाषण देने के अनुभव को डायरी में लिखिए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-2b590867e21bb' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7833' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment