Wednesday, October 4, 2023

वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए। ज्यादा बोलने वाला कठिनाई से मिलने वाला जिसकी पत्नी मर गई हो
0 (0)

वाक्यांश के लिए एक शब्द इस प्रकार होंगे :

ज्यादा बोलने वाला : बातूनी  अथवा वाचाल
कठिनाई से मिलने वाला : दुर्लभ
जिसकी पत्नी मर गई हो : विधुर

बोलने वाला : वक्ता

विस्तार से :

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द में किसी एक शब्द में ही अनेक शब्द या शब्द समूह का अर्थ प्रकट कर दिया जाता है। इससे न केवल शब्द को लिखने में आसानी होती क्योंकि एक शब्द के माध्यम से ही अनेक शब्द या शब्द समूह की बात कह दी जाती है, बल्कि बोलने में भी प्रभाव उत्पन्न होता है क्योंकि एक शब्द में अनेक शब्दों का सामूहिक अर्थ छिपा होता है।

 

हमारे अन्य प्रश्न

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखो। जिसे किसी का भय ना हो। जो आदर करने योग्य हो। जो प्राणी भूमि पर रहे। अपने ही मतलब की बात देखने वाला।

इन शब्दों से वाक्य बनाइए। a) विशेषज्ञ b) योगदान c) उन्नति d) प्रजातांत्रिक e) परिवार f) परिश्रम g) निरंतर

निम्नलिखित मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए − आँखों में धूल झोंकना, कूट-कूट कर भरना, काम तमाम कर देना, जान बख्श देना, हक्का बक्का रह जाना।

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here