वाक्यांश के लिए एक शब्द इस प्रकार होंगे :
ज्यादा बोलने वाला : बातूनी अथवा वाचाल
कठिनाई से मिलने वाला : दुर्लभ
जिसकी पत्नी मर गई हो : विधुर
बोलने वाला : वक्ता
विस्तार से :
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द में किसी एक शब्द में ही अनेक शब्द या शब्द समूह का अर्थ प्रकट कर दिया जाता है। इससे न केवल शब्द को लिखने में आसानी होती क्योंकि एक शब्द के माध्यम से ही अनेक शब्द या शब्द समूह की बात कह दी जाती है, बल्कि बोलने में भी प्रभाव उत्पन्न होता है क्योंकि एक शब्द में अनेक शब्दों का सामूहिक अर्थ छिपा होता है।
हमारे अन्य प्रश्न