Tuesday, October 3, 2023

किसी एक यात्रा का विवरण लिखे जो आपके लिए आजीवन यादगार रहे और यादगार बना रहने का करार​
0 (0)

यह यात्रा वह यात्रा जो मुझे हमेशा याद रहेगी । मैं अपने परिवार के साथ गोआ गई थी । मैंने बहुत मुश्किल से अपने माता-पिता को गोआ जाने के लिए मनाया था । हम पहली बार गोआ की यात्रा में हवाई जहाज में बैठे थे । मेरे लिए मेरे परिवार के लिए हवाई जहाज में बैठना पहला अनुभव था । जैसे हम गोआ पहुंचे उसके बाद हम अपने होटल गए । होटल बहुत सुंदर था ।

अगली सुबह हम समुद्र में गए । समुद्र पहली बार देखा मुझे बहुत अच्छा लगा था  । हम सब ने बहुत मजे किए । समुद्र में जा रहे थे, पानी के साथ खेल रहे था । हम सब को बहुत मज़ा आया । रात को हम एक पार्टी में गए डांस किया । इस तरह 4 दिन में हमने गोआ घूम लिया ।

सब से अच्छी बात इस यात्रा में यह थी कि मैं अपने माता-पिता को साथ लेकर गई थी । मैंने उन्हें घुमाया और वह दोनों बहुत खुश थे । यह यात्रा मुझे हमेशा याद रहेगी ।

 

वृतांत लेखन के अन्य प्रश्न :

शिवाजी विद्यालय कोल्हापुर मनाएगा योगा दिवस समारोह का 70 से 80 शब्दों में वृतांत लिखिए।

अपने ही जन्मदिन समारोह का रोचक वृतांत लिखिए।

1) वृत्तांत लेखन : निम्नलिखित विषय से संबंधित 60 से 80 शब्दों में वृत्तांत तैयार कीजिए । (वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख होना अनिवार्य हैं।) 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग-दिन समारोह श्री. चांगदेव विद्यालय, नारायणडोह, अहमदनगर

 

Recent Post...

Related post...

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here