पानी शब्द को लेकर एक वाक्य जिसका पानी के अलावा कुछ और अर्थ बनता हो, वह इस प्रकार है...
सुरेश देखो कैसा बेशर्म बन गया है, उसकी आँख का पानी पूरी तरह उतर चुका है, शराब पीकर घर आता है और अपने बूढ़े माँ बाप को रोज परेशान करता है।
यहाँ पर पानी का अर्थ पानी यानी जल से नहीं बल्कि इज्जत से है, शर्म से है।पानी के अनेक अर्थ होते हैं जिनमें एक अर्थ शर्म या इज्जत भी होती है।
इस वाक्य में पानी का वही अर्थ प्रकट हो रहा है।
अन्य प्रश्न
‘कुटज’ पाठ के आधार पर सिद्ध कीजिए कि ‘दुख और सुख तो मन के विकल्प हैं।’
लेखक ने ग्वालियर से बंबई तक किन बदलावों को महसूस किया? पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
[…] […]